रेलवे स्टेशन पर बैठी थी, आरपीएफ ने काउंसलिंग भी की
फोटो-01- महिला व उसके पति के साथ आरपीएफ टीम के सदस्य।
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। रेलवे स्टेेशन के प्लेटफार्म-1 पर बैठी महिला को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने उसके पति के सुपुर्द किया है। घरेलू झगड़े की वजह से महिला रेलवे स्टेशन आई थी। रात्रि के समय ही आरपीएफ ने महिला के पति को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की औरउसके सुपुर्द किया गया।
आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन मेहरा ने बताया कि बीते मंगलवार की रात्रि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर गश्त के दौरान महिला आरक्षी पूनम को एक महिला यात्री बेंच पर रोते हुए मिली। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह दौलताबाद गांव की रहने वाली और पति शराब के नशे का आदी है। पति से कहासुनी होने पर नाराज होकर रेलवे स्टेशन पर आई है। आरपीएफ टीम ने महिला के परिजनों से संपर्क करके पति को आरपीएफ थाना बुलाया।
सहायक उप-निरीक्षक रामफल द्वारा काउंसलिंग कर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को उक्त मामले से अवगत कराकर महिला को उसके पति के सुपुर्द किया गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने महिला व उसके पति को समझाया कि झगड़ा ना करें।