संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने राजधर्म को भुलाते हुए ऐसी नीतियां लागू कर दी है जिससे सीधा लाभ पूंजीपति घरानों को मिल रहा है। आज महंगाई चरम पर है और किसानों की फसल बेमौसम बरसात की भेंट चढ़ चुकी है। लोग बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं और हरियाणा तीन लाख करोड़ से ऊपर का कर्जदार हो चुका है। पर यह बात समझ से परे है कि जब किया कुछ नहीं तो फिर पैसा कहां खर्च हो गया? सत्ता के नशे में चूर यह लोग भले ही इस सवाल का जवाब न दें, मगर प्रदेश की जनता वर्ष 2024 में इन्हें ऐसा करार जवाब देगी कि इस सरकार को तलाशने पर भी जमीन नहीं मिलेगी।
इनेलो सुप्रीमो मंगलवार को हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के 24वें दिन गांव पातली में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व ग्रामीणों ने ओमप्रकाश चौटाला व उनके पौत्र कर्ण चौटाला का स्वागत किया। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि सही मायने में इनेलो ही प्रदेश के हितों की आवाज को उठा रही है। देश और प्रदेश में परिवर्तन का माहौल बनने लगा है। हरियाणा में इनेलो की यह परिवर्तन पदयात्रा सत्ता बदलाव में एक बड़ा इतिहास बनाएगी। जिस प्रकार लोग केंद्र सरकार से तंग आ चुके हैं, वैसे ही हरियाणा की जनता इस गठबंधन की सरकार से छुटकारा चाहती है, क्योंकि इन लोगों ने जुमले गढ़ते हुए सत्ता तो हासिल कर ली मगर लोगों के हक अधिकार को दबा दिए गए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी और सरपंच समेत कई सामाजिक संगठन सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। ई-टेंडरिंग के मामले में सरकार ने सरपंचों के अधिकारों को छीनने का प्रपंच रचा हुआ है। यदि पंचायतों के अधिकारों को समाप्त कर दिया जाएगा तो फिर विकास कैसे संभव होगा?
.........................
ग्राम पंचायतों की शक्तियां बढ़ाएंगे:
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर ग्राम पंचायतों की शक्तियों को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से जहां स्कूलों, कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा तो वहीं स्टाफ की भर्ती को सुचारू किया जाएगा ताकि शिक्षा का प्रसार हो सके। इसके अलावा बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में भी नई नीतियां लागू करते हुए हरियाणा के प्रत्येक घर से पढ़े-लिखे योग्य युवाओं को नौकरी दी जाएगी। बुजुर्गों के सम्मान में पैंशन वृद्धि करते हुए 7500 रुपए प्रति माह पैंशन दी जाएगी।