अदालत ने प्राधिकरण के पक्ष में दिया था फैसला
अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर बना रखे थे शटरिंग और ढाबा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। बृहस्पतिवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-एक स्थित एक स्कूल की जगह सहित करीब तीन एकड़ जमीन से अवैध कब्जे हटाए। इसी तरह सेक्टर-57-50 की डिवाइडिंग रोड से लगी हुईं अवैध नर्सरी, ढाबे और खोखे वालों के कब्जों को हटा दिया। यहां पर अदालत ने प्राधिकरण के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस दौरान कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने फिर से कब्जा किया तो मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि सेक्टर-1 स्थित एक स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इसी तरह सेक्टर-57-50 की डिवाइडिंग रोड पर भी कुछ लोगों ने कब्जा कर शटरिंग, सोफा रिपेयरिंग, ढाबा, आदि की दुकानें बना रखी थीं। प्राधिकरण ने मौके पर जाकर जांच की और सूचना को सही पाया। इसके बाद प्राधिकरण ने मुनादी करके चेतावनी दी कि वह अवैध कब्जों को हटा लें। कुछ कब्जा करने वालों ने कब्जा हटा लिया। कुछ ने मुनादी को गंभीरता से नहीं लिया।
इसके बाद प्राधिकरण की टीम सेक्टर-56 थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई। कुछ लोगों ने समय देने की मांग की लेकिन टीम ने पहले ही मुनादी करने की बात कहते हुए समय देने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्राधिकरण की जेसीबी मशीन ने अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर एसडीओ सत्यनारायण, अवर अभियंता बलराज, पटवारी विनोद, अमन आदि मौजूद थे।