लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Heavy vehicles will not enter Delhi from tonight

Gurugram News: आज रात से दिल्ली में नहीं होगा भारी वाहनों का प्रवेश

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 24 Jan 2023 11:59 PM IST
Heavy vehicles will not enter Delhi from tonight
संवाद न्यूज एजेंसी


गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बृहस्पतिवार को आयोजित होने जा रही गणतंत्र दिवस परेड में सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार का भारी वाहन बुधवार रात 9 बजे से बृहस्पतिवार दोपहर 1.30 बजे तक दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएगा।



सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने भी शहर में सतर्कता बढ़ा दी है। शहर में विभिन्न स्थानों पर बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वॉयड टीम भी मुख्य चौराहों पर जांच कर रही है। मंगलवार को शहर में जगह-जगह वाहनों की जांच की गई। इसके साथ-साथ पुलिस रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ होटल और धर्मशालाओं में ठहरने वाले यात्रियों की भी गहनता से जांच की जा रही है।


मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर भी डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच की गई। सुरक्षा को लेकर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को ठीक किया जा रहा है। पुलिस ने होटल संचालकों को निर्देश जारी कर कहा गया कि होटल में रह रहे मेहमानों की आईडी जमा कराने के साथ-साथ उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखें।



किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या उसकी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाए। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए है। मंगलवार को पुलिस ने आमजनों से भी सतर्कता की अपील की है।

----



पुलिस ने वाहन चालकों से की वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील

दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह जाम की समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। एनएच-48 के माध्यम से जयपुर से दिल्ली की तरफ आने वाले बाहरी वाहन पंचगांव से केएमपी हाईवे का प्रयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार पंचगांव चौक, मानेसर चौक, सिरहौल बॉर्डर व कापड़ीवास चौक पर जाम होने की स्थिति में बिलासपुर, केएमपी, फर्रुखनगर, हिमगिरी चौक, हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर चौक, उद्योग विहार, खेड़की दौला टोल प्लाजा से यातायात के वैकल्पिक रास्ते निर्धारित किए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने सभी भारी वाहन ट्रांसपोर्टरों से निर्देशों का पालना का अनुरोध किया है, जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।



----

4,500 जवानों के पहरे में होगा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन



गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने जिले में करीब 4,500 जवानों को तैनात किया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर होनी वाली गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली की तरफ जाने वाले व दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी वाहनों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सुरक्षा को लेकर शहर में पहले ही विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed