संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। पवित्र माह रमजान के पहले जुमे की नमाज में रोजेदारों ने मुहब्बत और अमन की दुआ मांगी। जामा मस्जिद, लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर 29 समेत शहर के मस्जिदों और तय नमाज स्थलों पर रमजान के पहले जुमे की नमाज पढ़ी गई। शहर में लेजर वैली ग्राउंड के अलावा कब्रिस्तान वाली मस्जिद, ईदगाह मैैदान की मस्जिद, पटौदी रोड, सोहना रोड, पालम विहार समेत अन्य मस्जिदों, पालम विहार, शंकर चौक के पास और अन्य प्रशासन द्वारा तय छह जगहों पर सामूहिक नमाज पढ़ी गई। इसमें काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।
जुमे की नमाज को लेकर लोगों में काफी उत्साह था, सामूहिक नमाज के लिए प्रशासन द्वारा तय जगहों पर काफी तादाद में लोग जमा हुए। इस मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोग सदर बाजार में सेवइयों, टोपी, ईत्र, खजूर और फल आदि की खरीदारी करते नजर आए। शहर के विभिन्न मस्जिदों में भी काफी संख्या में रोजेदार एकत्र हुए और नमाज पढ़ी और दुआ मांगी।
जामा मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद ने कहा कि रमजान का महीना रहमत, बरकत और दुआओं का है। इस महीने में हम रोजे रखकर हम गरीबों की भूख प्यास का समझ सकते हैं। यह जकात देने का माह है। हमें अपने पड़ोस में रहने वाले जरूरतमंदों का ध्यान रखना सिखाता है। रोजे में भूख प्यास के तप कर मुसलमान तन और मन से पाक हो जाता है। शनिवार 25 मार्च को इफ्तार शाम - 6.36 बजे और रविवार 26 मार्च को सहरी सुबह 4.49 बजे होगी।