-पीड़ित का आरोप आरोपियों ने मारपीट के दौरान गोली भी चलाई
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गांव बादशाहपुर में करीब दो हफ्ते पहले गुगा कॉलोनी में प्लाट देखने गए युवक पर करीब आठ- दस लड़कों ने लाठी- डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने हवा में गोली भी चलाई थी। इसके साथ ही मारपीट के दौरान प्लाट देखने के लिए लेकर गए 3.5 लाख रुपये भी गायब हो गए। घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को छह लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
बादशाहपुर निवासी दिनेश ने बताया कि चार मार्च को वह अपने दोस्त प्रवीन के साथ गुगा कॉलोनी में प्लॉट देखने के लिए गया था। वह अपने साथ 3.5 लाख रुपये लेकर भी गए थे। दोनों गुगा कॉलोनी में एक दुकान में चाय पी रहे थे। इसी दौरान रिठोज निवासी मानू, नवीन और अमित अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर उनकी तरफ आने लगे। आरोपियों को आता देख पीड़ित खेतों की तरफ दौड़ पड़ा और उसका साथी एक सोसाइटी में चला गया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर उसे रुकने के लिए कह रहे थे। वह नहीं रुका तो हमलावरों ने हवाई फायर किया। इसके बाद हमलावरों ने पीड़ित को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वहां पर मौजूद लोगों ने पीड़ित को हमलावरों से बचाया। मारपीट से पीड़ित घायल हो गया था। उसने बताया कि जब अस्पताल में होश आया तो उसके पास 3.5 लाख रुपये नहीं थे।