लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Chief Minister's flying squad took action on three premises serving liquor without permission

Gurugram News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बिना अनुमति शराब परोसने वाले तीन अहातों पर की कार्रवाई

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 05 Feb 2023 04:54 PM IST
इसी अहाते पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छाामारी।
इसी अहाते पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छाामारी।
फोटो -


तीनों अहाता संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
दा लव स्टोरी कैफे, नजदीक स्पोर्ट्स क्यूब क्लब में दो माह पहले मारा था छापा

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शनिवार की रात को बादशाहपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन अहातों में छापेमारी की। जहां पर लोगों को बिना अनुमति के शराब परोसी जा रही थी। गई जिस अहाते में छापेमारी हुई उसमें से एक अहाते में दस्ता पहले भी छापेमारी कर चुका है। पुलिस ने तीनों अहाता संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के डीएसपी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि दस्ते को सूचना मिली थी कि बिना अनुमति के इन अहातों में शराब परोसी जा रही है। स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के लोगों के साथ रेड की गई । इसमें सबसे पहले ढाबा-65 नजदीक इमार इमरर्ड हील्स सेक्टर -65 गुरुग्राम, उसके बाद दा लव स्टोरी कैफे, नजदीक स्पोर्ट्स क्यूब क्लब सेक्टर-70 ए थाना बादशाहपुर में छापेमारी हुई। दस्ते की ओर से पहले भी यहां पर छापा मारा जा चुका है। इसके बाद दस्ते ने रूद्रप्रताप होटल गुरुग्राम रोड फर्रुखनगर में चल रहे अवैध अहातों पर बिना आबकारी विभाग की अनुमति व फीस भरे शराब का सेवन करवाने वाले पर रेड करने की कार्रवाई की। रात्रि को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के रेड किया तो वहां पर काफी लोग अवैध रूप से शराब का सेवन करते पाये गये।


इस दौरान अहाता मालिकों से शराब पिलाने के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका व कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मौके पर अहाता ढाबा-65 नजदीक इमार इमरर्ड हील्स सेक्टर 65 गुरुग्राम मालिक संदीप वासी सेक्टर-82 गुरुग्राम, दा लव स्टोरी कैफे, नजदीक स्पोर्ट्स क्यूब क्लब सेक्टर- 70 ए थाना बादशाहपुर के मालिक जगदीप और रूद्रप्रताप होटल गुरुग्राम रोड फर्रुखनगर के मालिक हीरालाल पर थाना सेक्टर- 65, थाना बादशाहपुर व थाना फर्रुखनगर में नियमानुसार कार्रवाई की गई। डीएसपी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता इंद्रजीत कुमार ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के अहाता चलाने वाले सावधान हो जाए। जिनके संरक्षण में यह चल रहा है अगला नंबर उनका है। किसी भी हालत में राजस्व का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसी अहाते पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छाामारी।

इसी अहाते पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छाामारी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;