पुलिस गश्त के बीच कारोबारी की इलेक्ट्रिक गाड़ी के चारों पहिये चोरी
वैशाली। सेक्टर-दो में रविवार तड़के साढ़े चार बजे चोरों ने इलेक्ट्रिक पैनल बनाने वाले कारोबारी जगपाल सिंह भाटी की इलेक्ट्रिक गाड़ी के चारों पहिये चोरी कर लिए। चोर सफेद रंग की गाड़ी से आए थे। वो अपने साथ गाड़ी को उठाने के लिए जैक और ईंट भी साथ लाए थे। चोरी की घटना सामने प्ले स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह घटना का पता चलने पर कारोबारी ने कौशांबी पुलिस को चोरी की शिकायत दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
जगपाल सिंह भाटी की ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक पैनल बनाने की वर्कशॉप है। उन्होंने वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पांच दिसंबर को इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदी थी। शनिवार रात उन्होंने वर्कशॉप से लौटकर गाड़ी घर के नीचे पार्किंग में खड़ी की थी। उनके साथ पड़ोसी चार लोगों की भी गाड़ियां खड़ी थीं लेकिन चोर रात करीब साढ़े तीन बजे सफेद रंग की गाड़ी से आए और गाड़ी को देखकर चले गए। फिर कुछ देर बाद चोरों ने आसपास का माहौल जानने के लिए रेकी की। साढ़े चार बजे फिर से चोर आए और उनकी गाड़ी के बराबर में रोक कर जैक की मदद से चारों नए पहिये चोरी कर लिए। चोरों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह छह बजे कारोबारी वॉक करने के लिए उठे तो उन्हें स्थानीय पार्षद गौरव सोलंकी के पिता सुखबीर सिंह सोलंकी ने पहिये चोरी होने की सूचना दी। वह तुरंत घर से नीचे उतरे और ईंटों पर खड़ी गाड़ी को देखकर होश उड़ गए। कारोबारी ने कौशांबी थाना पुलिस को चोरी की लिखित शिकायत दी। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए फुटेज खंगाल रहे हैं। पहचान होने पर उनकी तलाश में टीम को लगाया जाएगा।