पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
समाचार वितरक एसोसिएशन ने केंद्रीय श्रम मंत्री को दिया ज्ञापन
गाजियाबाद। ऑल इंडिया न्यूज पेपर डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के पदाधिकारी ठाणे (महाराष्ट्र) के भाजपा विधायक व एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार संजय केलकर के साथ मंगलवार को केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मिले। सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने देश के करीब एक करोड़ समाचार पत्र वितरकों की समस्याओं से अवगत कराया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्बर सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन संजीव केरनी, राष्ट्रीय सचिव दत्ता गाडगे, पिंटू रावल, मीडिया प्रभारी मुनीष अहमद, राजस्थान से आतिफ खान भी रहे। एसोसिएशन की ओर से केंद्रीय श्रम मंत्री को अवगत कराया गया कि कोरोना काल के बाद समाचार पत्र संस्थानों के सामने बड़ी चुनौतियां आई हैं। इसके मद्देनजर न्यूज प्रिंट की खरीद में संस्थानों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी बचपन के दिनों में समाचार पत्र वितरण का काम करते थे। उनसे हमें असीम प्रेरणा मिलती है, इसलिए उनके जन्मदिवस 15 अक्तूबर को अधिकारिक तौर पर समाचार पत्र वितरक दिवस घोषित कर वितरकों को सम्मान प्रदान किया जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्रम मंत्री से मांग की है कि समाचार पत्र वितरकों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में शामिल किया जाए, ताकि उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने गाजियाबाद में प्रमुख समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें समाचार पत्र वितरक समाज की उन्नति व उत्थान के लिए व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान अमर उजाला कोरोना वॉरियर अभियान के तहत समाचार पत्र वितरकों को सम्मान दिए जाने की प्रशंसा की गई। इसके अलावा अमर उजाला की ओर से हाल ही में रिलीज की गई वीडियो की भी प्रशंसा की गई। इस वीडियो में समाचार पत्र वितरकों के जज्बे को सलाम कर उनकी सराहना की गई है। वहीं, वितरक समाज ने अखबारों के संस्थानों के प्रति संकल्प लिया कि वह सभी मिलकर ‘समाचार पत्र ही शाश्वत है और अखबार ही प्रमाणिक खबरों का माध्यम है’ मुहिम को आगे ले जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में समाचार वितरक मौजूद रहे।