जिले में 92 चेकिंग प्वाइंट, दो हजार पुलिसकर्मी रहेंगे सड़क पर
गाजियाबाद। लॉकडाउन के बाद पुलिस को एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजरना पड़ेगा। कोराना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिले में लागू किए रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने का जिम्मा पूरी तरह से पुलिस पर होगा। नाइट कर्फ्यू सफल बनाने के लिए लगभग वही पुलिस प्रबंध होंगे, जो पिछले साल लॉकडाउन के दौरान किए गए थे। जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके में 92 स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग चलाई जाएगी। प्रत्येक बैरियर पर तीन से चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे और प्रमुख बैरियर पर पुलिस वैन भी तैनात होगी। कुल मिलाकर रात्रि कर्फ्यू के दौरान करीब दो हजार पुलिसकर्मी सड़क पर रहेंगे।
कर्फ्यू सफल बनाने के लिए जिले में 92 स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी। इनमें 92 प्वाइंट्स में से 30 प्वाइंट्स को विशेष श्रेणी में रखा गया है। इन प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक रहेगी। शहर क्षेत्र के कोतवाली व विजयनगर थाना क्षेत्र में छह प्वाइंट्स, सिहानी गेट और कविनगर थाना क्षेत्र में आठ, इंदिरापुरम, खोड़ा व कौशांबी थाना क्षेत्र में छह, साहिबाबाद, लिंक रोड व टीला मोड़ थानाक्षेत्र में 10 प्वाइंट्स बनाए गए हैं। सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। एसएसपी अमित पाठक ने अधीनस्थों को रात्रि कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि समय पर बाजार बंद कराकर कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए।
आवश्यक सेवाएं बाधित न हों, दुर्व्यवहार न करें
पुलिस अधिकारियों ने अधीस्थों को निर्देशित किया है कि आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होनी चाहिएं। साथ ही लोगों से किसी दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने अधीनस्थ क्षेत्राधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है। रात्रि कर्फ्यू के दौरान पुलिस अधिकारी भी दौरा करेंगे।