विज्ञापन

गाजियाबाद

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

गाजियाबाद: पत्नी पर पिस्टल तान पति से खाते में डलवाए 50 हजार, लेन-देन के मामले में दिखाई दबंगई

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में रुपयों के लेनदेन को लेकर तीन युवकों द्वारा दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है। पीड़ित अभिषेक सैनी का आरोप है कि उनके जानकार आशीष वर्मा ने उनके घर पहुंचकर पत्नी पर पिस्टल तान दी और फोन कराकर उन्हें बुलवाया। इसके बाद दोनों को गोली मारने की धमकी देकर जबरन अपने खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने आशीष व उसके दो साथियों के खिलाफ रंगदारी, मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर लिया है।

अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में रहने वाले अभिषेक सैनी परिवार के साथ रहते हैं। वह शेयर मार्केटिंग का काम करते हैं। दर्ज कराई रिपोर्ट में अभिषेक का कहना है कि उनके जानकार आशीष वर्मा भी शेयर मार्केटिंग करते हैं। दोनों के बीच करीब 50 हजार रुपयों के लेनदेन का विवाद था। इसको लेकर कुछ दिन पहले ही बातचीत हो चुकी थी।

आरोप है कि इसके बावजूद आशीष वर्मा आठ दिसंबर को अपने दो साथियों को लेकर उनके घर आ धमका। उस वक्त पत्नी घर पर अकेली थीं। आशीष ने पत्नी की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और फोन कराकर उन्हें बुला लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उन्हें व उनकी पत्नी को गन प्वाइंट पर ले लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
... और पढ़ें

गाजियाबाद : इंदिरापुरम के एक बैंक्वेट हॉल में दुल्हन का हाथ पकड़कर दूल्हे ने चलाईं पांच गोलियां, पुलिस जुटी पड़ताल में

शादी समारोह में दुल्हन को खुश करने के लिए एक दूल्हे ने उसका हाथ पकड़कर पांच राउंड गोलियां चलाईं। हर्ष फायरिंग का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना इंदिरापुरम के ग्रांड पियाजा बैंक्वेट हॉल की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दूल्हे का पता लगाने के लिए बैंक्वेट हॉल में एक सप्ताह के भीतर हुईं शादियों की डिटेल मांगी गई है। आरोपी दुल्हे पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

पुलिस के मुताबिक हर्ष फायरिंग शादी संपन्न होने के बाद की गई। गाड़ी में बैठने से पहले दुल्हन को रिझाने के लिए दूल्हे ने उसका हाथ पकड़कर पिस्टल से एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के आसपास खड़े लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है। एसएचओ मनीष बिष्ट का कहना है कि सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग की घटना थाना क्षेत्र के ग्रांड पियाजा बैंक्वेट हॉल की बताई गई है। बैंक्वेट हॉल से एक सप्ताह के अंदर हुई शादियों की डिटेल मांगी जा रही है। आयोजन के लिए बैंक्वेट हॉल बुक करने वालों से दूल्हा-दुल्हन की फोटो लेकर आरोपी दूल्हे की पहचान की जाएगी।
... और पढ़ें

बुलंदशहर: विवाहिता ने मां पर लगाया बंधक बनाकर बेचने का आरोप

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने मां पर ससुराल से धोखे से ले जाकर उसका सौदा करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने सिकंदराबाद कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

सिकंदराबाद के एक गांव निवासी विवाहिता ने एसएसपी से मिलकर बताया कि वर्ष 2014 में उसकी शादी हुई थी। तब से पति के साथ रह रही है। बीते दिनों उसकी मां उसको धोखे से ससुराल से एक माह के लिए अपने साथ ले आई।

आरोप है कि मां ने उसके जेवरात हड़प लिए और उसको बेचने के लिए सौदा तय कर दिया। विरोध करने पर कमरे में बंधक बनाकर पीटा। कुछ लोगों को घर बुलाकर उसको दिखाते हुए संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया गया। इंकार करने पर पीटकर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि किसी तरह उसने वहां से छूटकर पति को सूचना दी और फिर शिकायत करने पहुंची है। एसएसपी ने सिकंदराबाद कोतवाल को मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
... और पढ़ें

Rohtak: 550 श्रमिकों का डेढ़ करोड़ का वेतन ठगा, गाजियाबाद में पुलिस का छापा, मकान में दबे मिले नोटों के बंडल

रोहतक के गोहाना रोड स्थित फर्म के एक लेबर कांट्रेक्टर ने सोनीपत की महिला के साथ मिलकर 550 श्रमिकों का एक माह का एक करोड़ पांच लाख रुपये वेतन हड़प लिया। इस मामले में पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद में छापा मारा है, जहां नोटों के बंडल एक मकान के अंदर जमीन में दबे मिले। पुलिस मकान मालिक को हिरासत में लेकर रोहतक आ रही है।

सीआईए प्रथम प्रभारी एसआई अनेश कुमार ने बताया कि 13 अक्तूबर को श्रमिक बलवान सिंह और अन्य ने सिटी थाने में शिकायत दी थी कि करीब 550 श्रमिक एक निजी फर्म के माध्यम से हिसार रोड स्थित नटबोल्ट की दो कंपनियों में काम करते थे। फर्म मालिक महम के फरमाणा खास निवासी विकास ने सितंबर माह का वेतन एक करोड़ पांच लाख रुपये बैंक से खुद ले लिया। जबकि पहले वेतन सभी श्रमिकों के खाते में आता था। जब उन्होंने संपर्क किया तो आरोपी फरार हो गया। सिटी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। एसपी उदय सिंह मीना ने मामले की जांच सीआईए प्रथम को सौंपी। सीआईए प्रथम ने कार्रवाई करते हुए विकास व सोनीपत की एक महिला को गिरफ्तार किया, जो विकास के साथ रह रही है।


... और पढ़ें
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

खौफनाक: दिनभर नहीं खुला दरवाजा तो शाम को पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, फिर सामने आई पति की करतूत

मोदीनगर की उमेश पार्क कालोनी में मंगलवार रात एक व्यक्ति ने नुकीली वस्तु से गर्दन पर प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। महिला ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।

उमेश पार्क कालोनी निवासी महिला प्रियंका अपने पति व दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार को दिनभर घर का दरवाजा बंद रहने पर रात में पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव खून से लथपथ मिला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति सुभाष की तलाश शुरू कर दी गई है।
... और पढ़ें

गाजियाबाद: होटल के बाथरूम में दिल्ली की महिला की चाकू गोदकर हत्या, पति के बुलाने पर आई थी यहां

आदर्श नगर के होटल एएलक्स टाउन हाउस में सोमवार को जन्मदिन मनाने के बहाने अर्जुन ने अपनी पत्नी प्रियंका को बुलाकर चाकुओं से गोद दिया। हत्या के बाद आरोपी शव को कमरा नंबर-107 के बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया। होटल के कर्मचारी ने भागते समय अर्जुन के हाथ खून से सने देखकर मैनेजर और पुलिस को सूचना दी। मृतका की बहन चंचल ने आरोपी पर दहेज के लिए मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाया है। खोड़ा पुलिस से शिकायत की है।
    
दिल्ली बुराड़ी के संतनगर में पोखराम की कोठी के पास प्रियंका (26) पिता दयानंद और परिवार के साथ रहती थी। दो साल पूर्व उसकी शादी हापुड़ गढ़ निवासी अर्जुन के साथ हुई थी। दोनों की डेढ़ साल की बेटी नित्या है। चंचल का आरोप है कि शादी के बाद से पति दहेज के लिए प्रियंका से मारपीट करने लगा था। वह छह महीने से मायके में किराए पर रह रही थी और दिल्ली की एक फाइनेंस कंपनी में सहायक मैनेजर के पद पर काम कर रही थी। रविवार को प्रियंका का जन्मदिन था। उसने बेटी और परिवार के साथ जन्मदिन मनाया। 

आरोपी चाकू लेकर फरार
सोमवार सुबह वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकली थी। इस बीच अचानक अर्जुन ने उसे फोन कर खोड़ा के आदर्श नगर में होटल के कमरे में जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाया। आठ जनवरी की दोपहर करीब ढाई बजे से वह होटल में रुका हुआ था। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वह होटल में मिलने के लिए पहुंची तो अर्जुन कमरा नंबर-107 में था। कुछ देर बाद अर्जुन कमरे से निकलकर बाहर की तरफ भागने लगा। होटल के कर्मचारी मोहित ने बताया कि अर्जुन उसे धक्का देकर बाइक से वारदात में प्रयुक्त चाकू लेकर फरार हो गया, उसके हाथ में खून लगा था। काफी रोकने पर भी वह नहीं रुका। तो उसे शक हो गया। 

पेट पर चाकू से गोदा
मोहित तुरंत कमरे के पास गया तो गेट पर खून के निशान थे। उसने मैनेजर अभय को फोन कर बुलाया। कमरे में खून फैला देखकर पुलिस को सूचना दी गई। खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचे तो बाथरूम में प्रियंका का शव खून से लथपथ मिला। पेट को चाकू से गोदा गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रियंका को मारने के लिए लगाया था आरोपी ने करंट
चंचल ने आरोप लगाया कि अर्जुन लगातार दहेज की मांग कर रहा था। इसके लिए उसने एक बार प्रियंका से मारपीट के बाद उसे करंट भी लगाया था। जिसकी सूचना मिलने पर परिवार के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर भाग गया। इतना ही नहीं परिवार को भी कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी शादी के दौरान गढ़ के किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था। कुछ महीनों बाद उसे भी छोड़ दिया। मारपीट और अन्य मामलों में परिजनों ने बुराड़ी के थाने में शिकायत दी हुई है।

होटल में नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे, नहीं सुनी किसी ने आवाज
परिजनों ने होटल प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि होटल में किसी भी जगह पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं। जबकि संदिग्ध के प्रवेश को लेकर पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वारदात से पूर्व अर्जुन और प्रियंका के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ होगा तो क्या किसी कर्मचारी ने उनकी आवाज नहीं सुनी होगी। इतना ही नहीं, खोड़ा पुलिस ने होटल के रजिस्टर को आकर चेक किया या नहीं, जिससे संदिग्धों के प्रवेश का पता लगाया जाता है। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से खोड़ा पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है।

कोर्ट मैरिज की बात सुनने के बाद परिजनों ने कराई थी शादी
चंचल के मुताबिक अर्जुन और प्रियंका दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। ढाई वर्ष पूर्व दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की बात परिवार को बताई थी। छानबीन करने पर कोई कागज नहीं दिखा पाए थे। मगर दोनों के परिवार वालों ने बातचीत कर उनकी शादी करा दी थी। शादी के कुछ माह बाद ही उनका दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
      
बिगड़ गया डेढ़ साल की बच्ची का भविष्य
इस वारदात के बाद प्रियंका की डेढ़ साल की बेटी नित्या का भविष्य बिगड़ गया है। नित्या मां के बिना किसी  और के पास नहीं जाती है। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हापुड़ में मिली आरोपी की लोकेशन
खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश के लिए टीम लगी हुई। उसकी लोकेशन हापुड़ गढ़ के आसपास मिली है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
... और पढ़ें

गाजियाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए ठगी करते थे शातिर, चार आरोपी गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार

होटल बुलाकर पत्नी की हत्या
क्रेडिट कार्ड बनाने, केवाईसी अपडेट करने और कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एप डाउनलोड कराकर लोगों के खातों से रकम साफ करने वाले गिरोह का साहिबाबाद पुलिस व साइबर सेल ने भंडाफोड़ किया है। चार शातिरों को गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना इंजीनियर आनंद फरार है। गिरोह पिछले सात माह में करीब 500 लोगों से 10 करोड़ रुपये ठग चुका है। गिरोह साहिबाबाद के जनकपुरी स्थित किराए के फ्लैट में फर्जी सेंटर खोलकर काम कर रहा था।

एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम मोहननगर चौराहे से दिव्यांशु ठाकुर निवासी एफ ब्लॉक मंगल बाजार लक्ष्मीनगर दिल्ली, सनी कश्यप निवासी बिहार, अंकित यादव निवासी मलावन एटा और निशांत माथुर निवासी कासगंज को गिरफ्तार किया गया। चारों शातिर लोगों को इंटरनेट से कॉल कर क्रेडिट कार्ड बनाने, केवाईसी अपडेट करने, कार्ड की लिमिट बढ़ाने, नया क्रेडिट कार्ड बनाने और लोगों को फोन कर लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से पैसा अपने वॉलेट व बैंक खाते में ट्रांसफर करके ठगी करते थे।

एक फ्लैट में बनाया फर्जी सेंटर
गिरोह का सरगना आनंद है, उसने साहिबाबाद के जनकपुरी में एक फ्लैट में फर्जी सेंटर बनाया हुआ था। साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि गिरोह अक्तूबर से जनकपुरी में सेंटर चला रहा था। जबकि गिरोह जून 2020 से लोगों को ठग रहा था। इन्होंने अब तक दिल्ली-एनसीआर में 500 से ज्यादा लोगों को चूना लगाया है। इनके पास से 26 मोबाइल, दो लैपटॉप, 102 सिम कार्ड, तीन पासबुक, सात एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड, एक आईपैड मिनी विद सीरी और एक वोटर आईकार्ड बरामद हुआ है। शातिरों ने पुलिस को बताया कि महंगे मोबाइल, आईपैड और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए ठगी करते थे।
 
... और पढ़ें

गाजियाबाद: भारी संख्या में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद: अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, आरोपी पश्चिमी यूपी और दिल्ली-एनसीआर में करते थे सप्लाई

मुरादनगर के गुड़ मंडी जीतपुर में एक किराए के मकान में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपी फरार हैं। आरोपी अवैध हथियार तैयार कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर में ऑन डिमांड सप्लाई कर रहे थे। 

सीओ क्राइम आकाश पटेल ने बताया कि स्वॉट टीम और थाना मुरादनगर की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। मौके से भारी संख्या में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। सीओ क्राइम ने बताया कि आरोपी अलग-अलग मशीनों का प्रयोग कर अवैध हथियार तैयार कर रहे थे। आरोपियों ने मेरठ निवासी जहीरूद्दीन से 20 हजार रुपये में किराए पर लिया था।

इससे पहले जहीरूद्दीन खुद इस मकान में अवैध हथियार बनाने का काम करता था, लेकिन उसने अपनी अलग फैक्टरी बना ली। अब इस खाली मकान में अमन उर्फ अन्नू, अब्दुल सलाम, हाजी जुल्फकार और शाहिद मामा अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि मास्टर माइंड जहीरुद्दीन है जबकि इनका सरगना अमन उर्फ अन्नू है। पूछताछ में बताया कि चुनावी माहौल में अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ गई है। मोटे मुनाफे के लिए अवैध हथियार बना रहे थे। किठोर मेरठ के रहने वाले रहीश लंबू और सोनू से 315, 12 और 32 बोर के कारतूस लेकर सप्लाई करते थे।
... और पढ़ें

गाजियाबाद: बागपत के युवक को लोनी क्षेत्र के डीएलएफ में गोलियों से किया छलनी, मौत

लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी के पास सोमवार सुबह बागपत निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को 8-10 गोलियां मारी गई थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने मूल रूप से घिटोरा, बागपत निवासी विकास (35) को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने युवक को 8 से 10 गोलियां मारी हैं। विकास अपने घर से ऑफिस बाइक से जा रहा था। वह पूजा कॉलोनी में ब्याज पर पैसे देने का काम करता था।

हाल ही में वह डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी पूजा के साथ रह रहा था। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें