पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
\n\nसोसायटियों में मिल रहे संक्रमित जिला प्रशासन कर रहा लापरवाही\n\n- इंदिरापुरम की क्लाउड नाइन और अरिहंत अल्तुरा सोसायटी में 11 और 14 जून को मिल चुके हैं संक्रमित\n\n- मरीज मिलने के बाद भी नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी\n\n- अरिहंत अल्तुरा में मरीज के माता-पिता हैं 70 वर्ष से अधिक अभी तक नहीं लिया गया उनका सैंपल\n\n
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। टीएचए की सोसायटियों में लगातार कोविड-19 से संक्रमित लोग मिल रहे हैं। सोसायटियों में मिल रहे संक्रमित लोगों की जानकारी लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी इन सोसायटियों में नहीं पहुंच रहे। इससे टीएचए के लोगों में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।
बता दें कि अब तक इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा, शिप्रा सृष्टि, क्लाउड नाइन और अरिहंत अल्तुरा सोसायटी में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो चुकी है। इन सोसायटियों में संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुए एक सप्ताह व इससे अधिक बीत चुका है। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने यहां की सुध नहीं ली है। शिप्रा कृष्णा विस्टा में तो दस दिन पूर्व एक ही टावर में दो संक्रति लोग मिले थे। इसकी शिकायत सोसायटी आरडब्लूए लगातार कर रही है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी प्रिया बिष्ट का कहना है कि सोसायटी में अब तीसरे संक्रमित व्यकित की पहचान हो चुकी है, जिसे फिलहाल दवा देकर होम क्वारटीन ही किया गया है। वहीं क्लाउड नाइन के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि उनकी सोसायटी में 11 जून को एक संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं अब तक सीलिंग की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा ही मामला 14 जून को अभयखंड-2 के अरिहंत अल्तुरा सोसायटी का है। सोसायटी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी संजय यादव ने बताया कि उनकी सोसायटी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक को कोविड-19 संक्रमण पाया गया। युवक तो अस्पताल चले गए लेकिन अभी तक जिला अस्पताल की टीम घर पर रह रहे उनके बूढ़े मां-बाप जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष है, उनका सैंपल लेने तक नहीं आई है। संजय यादव ने प्रशासनिक अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द बुजुर्गों का सैंपल लिया जाए और सोसायटी में सीलिंग की कार्रवाई की जाए। आरडब्ल्यूए लगातार स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर सूचना दे रही है लेकिन अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। आरडब्ल्यूए का कहना है कि ऐसे में टीएचए में संक्रमण का ग्राफ बढ़ सकता है।\n\n-------------------\n\nनिशा ठाकुर\n\n\n
\n\nसोसायटियों में मिल रहे संक्रमित जिला प्रशासन कर रहा लापरवाही\n\n- इंदिरापुरम की क्लाउड नाइन और अरिहंत अल्तुरा सोसायटी में 11 और 14 जून को मिल चुके हैं संक्रमित\n\n- मरीज मिलने के बाद भी नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी\n\n- अरिहंत अल्तुरा में मरीज के माता-पिता हैं 70 वर्ष से अधिक अभी तक नहीं लिया गया उनका सैंपल\n\n
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। टीएचए की सोसायटियों में लगातार कोविड-19 से संक्रमित लोग मिल रहे हैं। सोसायटियों में मिल रहे संक्रमित लोगों की जानकारी लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी इन सोसायटियों में नहीं पहुंच रहे। इससे टीएचए के लोगों में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।
बता दें कि अब तक इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा, शिप्रा सृष्टि, क्लाउड नाइन और अरिहंत अल्तुरा सोसायटी में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो चुकी है। इन सोसायटियों में संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुए एक सप्ताह व इससे अधिक बीत चुका है। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने यहां की सुध नहीं ली है। शिप्रा कृष्णा विस्टा में तो दस दिन पूर्व एक ही टावर में दो संक्रति लोग मिले थे। इसकी शिकायत सोसायटी आरडब्लूए लगातार कर रही है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी प्रिया बिष्ट का कहना है कि सोसायटी में अब तीसरे संक्रमित व्यकित की पहचान हो चुकी है, जिसे फिलहाल दवा देकर होम क्वारटीन ही किया गया है। वहीं क्लाउड नाइन के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि उनकी सोसायटी में 11 जून को एक संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं अब तक सीलिंग की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा ही मामला 14 जून को अभयखंड-2 के अरिहंत अल्तुरा सोसायटी का है। सोसायटी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी संजय यादव ने बताया कि उनकी सोसायटी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक को कोविड-19 संक्रमण पाया गया। युवक तो अस्पताल चले गए लेकिन अभी तक जिला अस्पताल की टीम घर पर रह रहे उनके बूढ़े मां-बाप जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष है, उनका सैंपल लेने तक नहीं आई है। संजय यादव ने प्रशासनिक अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द बुजुर्गों का सैंपल लिया जाए और सोसायटी में सीलिंग की कार्रवाई की जाए। आरडब्ल्यूए लगातार स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर सूचना दे रही है लेकिन अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। आरडब्ल्यूए का कहना है कि ऐसे में टीएचए में संक्रमण का ग्राफ बढ़ सकता है।\n\n-------------------\n\nनिशा ठाकुर\n\n\n