रात भर जाग कर करना पड़ता है पानी आने का इंतजार
फरीदाबाद। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, विभिन्न इलाकों में लोग पानी की कमी से जूझते नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर तो लोगों को टैंकर से खरीदकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो कुछ जगहों पर पानी के इंतजार में दिन और रात बीत रहे हैं। सेक्टर 29 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पेयजल संकट गहरा गया है। पिछले दो माह से कालोनी में पानी की समस्या बनी हुई है। लोगों को रात भर जागकर पानी आने का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम अधिकारियों से शिकायत के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पेयजल सप्लाई के लिए दो ट्यूबवेल लगे हैं। हनुमान पार्क में लगा ट्यूबवेल काफी पुराना और खराब हो चुका है। इस कारण कालोनी वासी अब केवल एक ट्यूबवेल के सहारे हैं लेकिन उससे भी कम पानी आता है। रेनीवेल की सप्लाई कालोनी में नहीं है। एक ट्यूबवेल पर हजारों परिवारों का बोझ होने के कारण लोगों को पानी भरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इससे लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में उन्हें मजबूरी में निजी टैंकरों से खरीदकर पानी पीना पड़ता है। कालोनी निवासी दीपक यादव, शिवानी, हेमा और पूजा ने कहा कि ट्यूबवेल ठीक करवाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व नगर निगम अधिकारियों से मिल चुके लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों ने नगर निगम अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
इस संबंध में नगर निगम के मुख्य अभियंता डीआर भास्कर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर ट्यूबवेल खराब पाए जाते हैं तो उन्हें ठीक कराया जाएगा। लोगों की परेशानी को जल्द ही दूर किया जाएगा।