फरीदाबाद। नगर निगम ने टैक्स जमा न करने पर बुधवार को 11 प्रॉपर्टीज को सील किया। इन पर करीब 12.70 लाख रुपये के टैक्स बकाया हैं। निगम लगातार टैक्स वसूली को लेकर अभियान चला रहा है। इस दौरान प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों की प्रॉपर्टीज को सील किया जा रहा है। निगम की टीम ने बुधवार को एनआईटी जोन दो में तीन इकाइयों (प्रॉपर्टीज) को सील किया। इन पर करीब 3.51 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इस दौरान एक प्रॉपर्टी मालिक ने मौके पर ही टैक्स जमा करा दिया। वहीं, बल्लभगढ़ जोन में आठ इकाइयों को सील किया गया। इन पर करीब 9.21 लाख का टैक्स बकाया है। निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि जिन इकाइयों को सील किया जा चुका है और बकाया संपत्ति कर की राशि प्राप्त नहीं हुई है, उनकी जल्दी ही नीलामी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
--