लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi police caught miscreants from baghpat with help of footage of 500 cctv cameras

चोर-पुलिस का खेल खत्म: 500 कैमरों की फुटेज से बागपत पहुंची पुलिस, पकड़े गए बदमाश, हैरान कर देगा चोरी का तरीका

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 27 Jan 2023 10:41 PM IST
सार

पुलिस करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बागपत, यूपी तक पहुंची। वहां पर बदमाश खेतों में सो रहे थे। पुलिस ने तीन बदमाश रवि गुदिया, आकाश गुदिया और गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फिंगर प्रिंट से बचने के लिए बदमाशों ने ग्लब्स पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथौड़े व पिस्टल से हमला कर दुकानदार को लहूलुहान कर करीब 16 लाख रुपये लूट लिए, लेकिन आरोपी सीसीटीवी कैमरों से बच नहीं सके। पुलिस 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बागपत, यूपी तक पहुंच गई। वहां पर बदमाश खेतों में सो रहे थे। हौजखास पुलिस ने तीन बदमाश रवि गुदिया, आकाश गुदिया और गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। चौथा बदमाश खेतों में घुसकर फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों के पास से लूट की रकम में से 8,30,900 रुपये बरामद किए हैं।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार हौजखास थानाध्यक्ष शिवदर्शन शर्मा को एम्स ट्रामा सेंटर से 22 जनवरी को गौतम नगर निवासी ओमप्रकाश (39) की एमएलसी की रिपोर्ट मिली। ओमप्रकाश की ओम पूजा सामग्री की दुकान है। वे 21 व 22 जनवरी की रात दुकान में सोए हुए थे। रात करीब पौने तीन बजे लघुशंका के लिए दुकान से बाहर निकले।

जब वह दुकान में वापस गया और अंदर से शटर बंद किया। उस समय दुकान में अंदर दो लड़के थे। इन लड़कों ने हथौड़े व पिस्टल के बट से ओमप्रकाश के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश लॉकर से 16,25,000 रुपये लूटकर ले गए। ओमप्रकाश की शिकायत पर मामला दर्जकर थानाध्यक्ष शिवदर्शन शर्मा, इंस्पेक्टर भरतलाल, इंस्पेक्टर रोहित, एसआई प्रिंस व एसआई दीपेंद्र की टीम ने जांच शुरू की।

दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जांच में पता लगा कि बदमाशों ने ग्लब्स पहनकर वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने रूट के हिसाब से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए एसआई प्रिंस की टीम बागपत तक पहुंच गई।

पुलिस ने यहां से तीन बदमाश महरौली निवासी रवि गुदिया(27), उसके भाई आकाश गुदिया (24) और गौतम नगर निवासी गगनदीप सिंह(19) को गिरफ्तार कर लिया। रवि के खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जितेंद्र उर्फ समर फरार होने में कामयाब हो गया। बागपत में इनके चाचा-ताऊ रहते हैं। वारदात के बाद ये वहां जाकर छिप गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;