लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand news : History sheeter shot dead in roorkee, police is investigating

रुड़की: गोल भट्टा में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Fri, 08 Oct 2021 10:34 AM IST
सार

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टा निवासी दो परिवारों में कुछ समय से आपसी रंजिश चली आ रही है। गुरुवार रात करीब नौ बजे एक पक्ष का हिस्ट्रीशीटर बाबू घर के बाहर खड़ा था। बताया जाता है कि इसी बीच दो लोग आए और अचानक फायरिंग कर दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टा मोहल्ले में आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने हिस्ट्रीशीटर बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक प्रवीण वाल्मीकि का गुर्गा था।



एक गोली पेट और दूसरी उसके सिर में जा लगी
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टा निवासी दो परिवारों में कुछ समय से आपसी रंजिश चली आ रही है। गुरुवार रात करीब नौ बजे एक पक्ष का हिस्ट्रीशीटर बाबू घर के बाहर खड़ा था। बताया जाता है कि इसी बीच दो लोग आए और अचानक फायरिंग कर दी। एक गोली पेट और दूसरी उसके सिर में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई
गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। साथ ही आसपास आरोपियों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक हिस्ट्रीशीटर था। पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की बात सामने आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;