2000 का असली नोट तो चल नहीं रहा, लेकिन नकली नोट से बाजार में धड़ल्ले से खरीदारी हो रही और तरीका भी ऐसा कि अच्छे-अच्छे न पकड़ पाएं। ताजा मामला हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सामने आया। 2000 के नकली नोट देकर बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी की गई।
कुछ लोगों ने गांव खायरा निवासी सरदारा सिंह को 2000 रुपये के दो नकली नोट दिए और सामान खरीद कर ले गए। सरदारा सिंह ने शनिवार की शाम इसकी शिकायत महेंद्रगढ़ पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरदारा सिंह के खेत में लसुए एवं आंवले के पेड़ हैं। वह लसुआ, आंवला आदि का अचार भी बेचता है। 8 दिसंबर को गांव जांजड़ियावास एवं जाटवास के दो युवक 10 किलो अचार लेकर तथा 9 दिसंबर को 15 किलो आंवला लेकर गये थे।
दोनों दिन उसे 2000 रुपये का नोट देकर सामान ले गए और छुट्टे पैसे भी ले गए। बुजुर्ग ने बाद में गांव के एक व्यक्ति को नोट दिखाया तो उसने उसे नकली बताया। नोट प्लेन कागज पर स्कैन कर प्रिंट किए हुए हैं। साइड से नोटों की कटिंग भी ठीक से नहीं हो रही।
चंडीगढ़ के बाद अन्य शहरों में भी दो हजार रुपये के नकली नोट पहुंच चुके हैं। पानीपत के इंसार बाजार में पति-पत्नी दो हजार का नकली नोट लेकर जूते खरीदने पहुंचे। दुकानदार ने नोट पर शक किया तो पति फरार हो गया। लोगों ने पीछा कर उसकी पत्नी को पकड़ लिया।
महिला ने बताया कि सेक्टर-29 के फ्लोरा चौक पर ठेकेदार ने उन्हें यह नोट दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को थाने ले गई। देर रात तक उससे पूछताछ होती रही। इंसार बाजार में सतवाल बूट हाउस है। शुक्रवार दोपहर एक बजे दंपती जूते खरीदने के लिए दुकान पर आए।
महिला ने एक जोड़ी जूते खरीदे। दुकानदार मंजीत सिंह को 2000 का नोट दिया। नोट देखकर उन्हें संदेह हो गया। उन्होंने इंसार बाजार के प्रधान गौरव लीखा को नोट दिखाया। लीखा ने बताया कि नोट नकली है। उसी समय एसएचओ सिटी को फोन किया। ये बातें सुनकर आदमी दुकान से बाहर निकल लगा।
दुकानदार ने उसको रोकने का प्रयास किया। उसने कहा कि वह दूसरी दुकान से जुराब लेकर आ रहा है। दुकान से बाहर निकलकर महिला का पति चौड़ा व पालिका बाजार होकर जीटी रोड की तरफ भाग गया, जबकि महिला लालबत्ती की तरफ चली गई थी। दुकानदारों ने पीछा कर महिला को पकड़ लिया। पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया। थाना शहर एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।
तफ्तीश के बाद सच्चाई का पता चल सकेगा। फैक्टरी में काम करती है महिला जींद अर्बन स्टेट की रहने वाली महिला ने दुकानदारों को बताया कि वह अपने पति बलकार उर्फ अमन के साथ सेक्टर 29 की फैक्टरी में काम करती है। फ्लोरा चौक के पास एक ठेकेदार ने 500 के पुराने नोट लेकर 2000 का नोट दिया था। इसके बारे में कुछ पता नहीं।
महिला ने ठेकेदार से नोट लिया था या झूठ बोल रही है, इसका पता पुलिस की जांच पूरी होने के बाद चल सकेगा। नकली नोट की प्रिंटिंग हल्की, इसलिए शक हुआ गौरव लीखा ने बताया कि उसने कई बार 2000 का नोट देखा है, जो नोट दुकान पर दिया गया, उसका कागज पतला था। नोट की प्रिंटिंग हल्की थी। आम आदमी नकली नोट की पहचान नहीं कर सकता है। गौर से देखने पर नकली नोट की पहचान हुई।
नयना देवी शक्तिपीठ में एक युवक दुकानदार को 2000 रुपये का जाली नोट थमाकर 300 रुपए का प्रसाद खरीदा और बकाए के रूप में असली नोट लेकर चलता बना। नोट के असली होने की पहचान करते समय पता चला कि नोट नकली है तो दुकानदार के होश उड़ गए। इस घटना बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और दुकानदार 2000 के नोट को लेने से इंकार करने लगे हैं।
नयना देवी में दुकान लगाने वाले पप्पू ने बताया कि सोमवार को एक श्रद्धालु आया। उसने 2000 का नया नोट देकर प्रसाद मांगा। युवक 300 रुपये का प्रसाद ले गया। पप्पू ने उसे इधर उधर से जुगाड़ करके 1700 रुपये वापिस भी दे दिए। पप्पू और आसपास के दुकानदारों ने 2000 का नोट अभी तक अखबारों में ही देखा था। अपने हाथ में इसे देखकर वे उत्साहित हो गए।
व्यक्ति के प्रसाद बकाया लेकर वहां से चले जाने के बाद आसपास के दुकानदार भी 2000 रुपये का नया नोट देखने के लिए पप्पू के पास पहुंच गए। इसी दौरान एक बैंक कर्मी प्रसाद लेने आया तो दुकानदारों ने उसे वह नोट दिखाया। बैंक कर्मी ने जांचा तो पता चला कि नोट जाली है। असली नोट स्कैन करके कागज पर उसका कलर प्रिंट लिया गया था। यह सुनते ही इलाके में नोट देने वाले ग्राहक की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
2000 का असली नोट तो चल नहीं रहा, लेकिन नकली नोट से बाजार में धड़ल्ले से खरीदारी हो रही और तरीका भी ऐसा कि अच्छे-अच्छे न पकड़ पाएं। ताजा मामला हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सामने आया। 2000 के नकली नोट देकर बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी की गई।
कुछ लोगों ने गांव खायरा निवासी सरदारा सिंह को 2000 रुपये के दो नकली नोट दिए और सामान खरीद कर ले गए। सरदारा सिंह ने शनिवार की शाम इसकी शिकायत महेंद्रगढ़ पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरदारा सिंह के खेत में लसुए एवं आंवले के पेड़ हैं। वह लसुआ, आंवला आदि का अचार भी बेचता है। 8 दिसंबर को गांव जांजड़ियावास एवं जाटवास के दो युवक 10 किलो अचार लेकर तथा 9 दिसंबर को 15 किलो आंवला लेकर गये थे।
दोनों दिन उसे 2000 रुपये का नोट देकर सामान ले गए और छुट्टे पैसे भी ले गए। बुजुर्ग ने बाद में गांव के एक व्यक्ति को नोट दिखाया तो उसने उसे नकली बताया। नोट प्लेन कागज पर स्कैन कर प्रिंट किए हुए हैं। साइड से नोटों की कटिंग भी ठीक से नहीं हो रही।