लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab Vigilance interrogated AIG Ashish Kapoor wife again

Punjab News: एआईजी आशीष कपूर की पत्नी से विजिलेंस ने दोबारा की पूछताछ, सवालों के दिए गोल मोल जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 01 Dec 2022 10:14 PM IST
सार

एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने के मामले में जेल में चल रहे एआईजी आशीष कपूर के खिलाफ विजिलेंस जल्दी ही जिला अदालत में आरोप पत्र दायर करने की तैयारी में है। इसके लिए सारा रिकॉर्ड विजिलेंस ने जुटा लिया है।

एआईजी आशीष कपूर।
एआईजी आशीष कपूर। - फोटो : फाइल

विस्तार

आय से अधिक संपत्ति मामले में एआईजी आशीष कपूर की पत्नी कमल कपूर से विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को दोबारा पूछताछ की। उनसे करीब 20 सवाल पूछे लेकिन विजिलेंस सूत्रों के अनुसार वह अधिकतर सवालों के जवाब गोल मोल दे रही थीं। वहीं, उन्हें जो सवालों संबंधी प्रोफार्मा सौंपा गया था, उसे अब नौ दिसंबर तक भरकर विजिलेंस को सौंपने को कहा गया है।



एआईजी की पत्नी गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ही मोहाली के सेक्टर-68 स्थित विजिलेंस भवन पहुंच गई थीं। इसके बाद मामले की जांच के लिए गठित टीम ने सवाल जवाब किए। इस दौरान अधिकतर सवाल उनकी प्रॉपर्टी, बैंक खातों, बच्चों की पढ़ाई, विदेश दौरों से लेकर अन्य चीजों से जुड़े थे। इसके अलावा कुछ निजी कंपनियों में हिस्सेदारी संबंधी भी सवाल किए गए। सूत्रों की माने तो कुछ सवालों के जवाब में उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि काफी चीजें उनके पति खुद देखते थे। करीब पौने घंटे तक उनसे सवाल जवाब का दौरा चला।

 
अधिकारियों की माने तो उनकी टीमें अपने स्तर पर जांच कर रही हैं। कई अहम जानकारियां अब हाथ लग चुकी हैं। एआईजी की पत्नी से पूछताछ में उन्हीं चीजों को सत्यापित किया जा रहा है। इससे पहले इस मामले में वह जिला अदालत से अग्रिम जमानत हासिल कर चुकी हैं। अदालत ने विजिलेंस ब्यूरो को आदेश दिया है कि जब भी उन पर केस दर्ज किया जाए तो तीन दिन पहले उन्हें नोटिस दें। उनसे नवंबर में भी एक बार पूछताछ हुई थी।

एआईजी के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने की तैयारी
एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने के मामले में जेल में चल रहे एआईजी आशीष कपूर के खिलाफ विजिलेंस जल्दी ही जिला अदालत में आरोप पत्र दायर करने की तैयारी में है। इसके लिए सारा रिकॉर्ड विजिलेंस ने जुटा लिया है। कोशिश यह की जा रही है कि केस में ऐसे गवाह बनाए जाएं, ताकि अदालत में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। दूसरी तरफ इससे एआईजी को क्लीनचिट देने वाली एसआईटी पर जल्दी ही गाज गिरेगी क्योंकि जांच में साफ हो चुका कि एसआईटी ने उचित तरीके से जांच नहीं की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;