लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   padmavati controversy, bjp leader suraj pal ammu resigns

पद्मावती विवाद: BJP नेता सूरजपाल अम्मू ने अपने पद से दिया इस्तीफा

टीम डिजिटल/अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Thu, 30 Nov 2017 09:14 AM IST
padmavati controversy, bjp leader suraj pal ammu resigns
सूरज पाल अम्मू
संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती को लेकर विवाद के चलते बीजेपी नेता सूरज पाल अम्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अम्मू हरियाणा भाजपा मीडिया कोर्डिनेटर थे और पद्मावती की रिलीजिंग का विरोध कर रहे हैं। सूरज पाल ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा दिया। चिट्ठी में लिखा है कि सीएम साहब द्वारा किये गये व्यवहार से मेरा मन व्यथित है। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन पार्टी में साधारण कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करता रहूंगा।

 


 

CM साहब चाहे पार्टी से निकाल दीजिए, लेकिन अपमान मत कीजिए

padmavati controversy, bjp leader suraj pal ammu resigns
सूरजपाल अम्मू - फोटो : ani
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती के मुद्दे पर सूरज पाल अम्मू फिर बेबाकी से बोले थे और इस बार उन्होंने सीएम खट्टर के बारे में बोला। करणी सेना के नेता पद्मावती की रिलीज को लेकर हरियाणा सीएम खट्टर से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात नहीं की।

इस पर हरियाणा बीजेपी के मीडिया कॉर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू ने भी हरियाणा सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम साहब ने उन लोगों से मुलाकात क्यों नहीं की, जो राजस्थान से उनसे मिलने आए थे। अगर आप हमें पार्टी से निकालना चाहते हैं, तो निकाल दें पर हमारा अपमान न करें।

करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह घोघावाड़ी ने कहा कि हरियाणा सीएम ने हमे मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की। यह राजपूत समाज का अपमान है। सीएम खट्टर घमंडी हो गए हैं। हम पद्मावती को किसी भी हाल में रिलीज नही होने देंगे। फिल्म की रिलीज के विरोध में हम हरियाणा भर में रैलियां करेंगे।

पहले दीपिका पादुकोण के खिलाफ कही थी बड़ी बात

padmavati controversy, bjp leader suraj pal ammu resigns
डेमो इमेज
बात दें कि हरियाणा बीजेपी के मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अम्मू पहले भी एक बात कहते हुए शब्दों की सीमा ही लांघ दी थी। फिल्म का विरोध करते हुए ने कह डाला था कि अगर रणवीर सिंह ने मूवी के पक्ष में बोले गए शब्द वापिस नहीं तो वे उनकी टांगें तोड़कर हाथ में दे देंगे।

अम्मू ने भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने का ऐलान तक कर डाला। अम्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मूवी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की, नहीं तो वे पार्टी छोड़ देंगे।

इस बात का विरोध हुआ और बीजेपी ने अम्मू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। मामले में बीजेपी के हरियाणा प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल जैन ने कहा कि बीजेपी ऐसे बयानों के खिलाफ है। पार्टी पद्मावती फिल्म के समर्थन में नहीं है और ना ही पार्टी ऐसे किसी बयान का समर्थन करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed