संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती को लेकर विवाद के चलते बीजेपी नेता सूरज पाल अम्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अम्मू हरियाणा भाजपा मीडिया कोर्डिनेटर थे और पद्मावती की रिलीजिंग का विरोध कर रहे हैं। सूरज पाल ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा दिया। चिट्ठी में लिखा है कि सीएम साहब द्वारा किये गये व्यवहार से मेरा मन व्यथित है। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन पार्टी में साधारण कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करता रहूंगा।