लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Misdeed victim gives birth to a child in Rohtak of Haryana

Rohtak News: दुष्कर्म पीड़ित बनी मां, आरोपी बोला- मैं शादी करना चाहता हूं, DNA टेस्ट भी करवा लो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Wed, 30 Nov 2022 09:15 PM IST
सार

अदालत में आरोपी के वकील ने याचिका दायर कर बताया कि लड़का व लड़की एक-दूसरे से प्यार करते हैं। साथ ही अब दोनों बालिग हो चुके हैं। शादी भी करना चाहते हैं।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महिला संरक्षण आवास में रह रही दुष्कर्म पीड़ित लड़की मां बन गई है, जो पहले नाबालिग थी लेकिन अब बालिग हो गई है। जेल में बंद आरोपी ने याचिका दायर कर कहा है कि वह लड़की से शादी करना चाहता है। साथ ही डीएनए टेस्ट करवाने को भी तैयार है। उसे स्थायी जमानत दी जाए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस के बाद आरोपी को स्थायी जमानत नहीं दी लेकिन एक लाख की जमानत राशि पर 15 दिन की अंतरिम जमानत दी है। 



बचाव पक्ष के वकील पीयूष गक्खड़ ने बताया कि जनवरी 2022 में एक व्यक्ति ने थाने केस दर्ज कराया कि उसकी 17 साल की बेटी जनवरी में दुकान पर सामान लेने गई थी लेकिन नहीं लौटी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित नाबालिग थी, इसलिए केस में अपहरण की धारा के अलावा धारा 363, 366ए, 376, 4 पॉक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ा गया। हालांकि पीड़ित ने अदालत में कहा था कि वह अपनी मर्जी से आरोपी के साथ गई थी। 


अब अपने परिवार के साथ भी नहीं रहना चाहती। अदालत ने उसे नारी निकेतन भेज दिया था। जबकि आरोपी को न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेजा गया। इसी बीच पता चला कि लड़की सात माह की गर्भवती है। उसने अब बच्चे को जन्म दिया है। अदालत में आरोपी के वकील ने याचिका दायर कर बताया कि लड़का व लड़की एक-दूसरे से प्यार करते हैं। साथ ही अब दोनों बालिग हो चुके हैं। शादी भी करना चाहते हैं।

यही कारण है कि लड़की ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। अब लड़की मां बन गई है। आरोपी न केवल लड़की से शादी करना चाहता है बल्कि डीएनए टेस्ट कराने को भी तैयार है। अदालत ने आरोपी को एक लाख के निजी मुचलके पर 15 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;