{"_id":"63fb27a00027bd979309ef56","slug":"internet-services-closed-for-3-days-in-nuh-of-haryana-2023-02-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जुनैद-नासिर हत्याकांड: नूंह में तीन दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद, सांप्रदायिक तनाव के चलते हरियाणा सरकार का आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जुनैद-नासिर हत्याकांड: नूंह में तीन दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद, सांप्रदायिक तनाव के चलते हरियाणा सरकार का आदेश
अमर उजाला ब्यूरो, चंड़ीगढ़
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 26 Feb 2023 03:04 PM IST
जुनैद-नासिर हत्याकांड के चलते सांप्रदायिक तनाव व सामाजिक शांति भंग होने की आशंका पर हरियाणा सरकार ने नूंह में 3 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। मुस्लिम बाहुल नूंह में इन तीन दिनों में वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी।
जिंदा जलाने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से जिला नूंह में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं 2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस और सभी एसएमएस सेवाओं (बल्क एसएसएम सहित, बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं आदि अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।
वॉइस कॉल जारी रहेगी। यह आदेश दूरसंचार सेवाओं का अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम (2) के साथ पठित भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के तहत जारी किए गए हैं।
इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला नूंह में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर सांप्रदायिक तनाव व सामाजिक शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए एसएमएस और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
गांव बाबा लदाना में पंचायत करते ग्रामीण।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कालू के समर्थन में हुई पंचायत, CBI जांच की मांग, एक मार्च को महापंचायत का एलान
भिवानी में दोहरे हत्याकांड में कैथल के गांव बाबा लदाना निवासी आरोपी कालू का नाम आने पर शनिवार शाम को गांव में पंचायत हुई। इसमें गोरक्षा और बजरंग दल के सदस्यों ने भाग लिया। साथ ही पूरे घटनाक्रम की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर आगामी एक मार्च को महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। पुलिस को भी चेतावनी दी गई कि बिना पंचायत की अनुमति के गांव में किसी भी घर की तलाशी न ली जाए। महापंचायत की तैयारियों के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
गांव बाबा लदाना के बाबा बालनाथ मंदिर में शनिवार शाम को आयोजित पंचायत में काफी संख्या में लोग पहुंचे। पंचायत की अध्यक्षता गांव के सरपंच गुरनाम सिंह ने की। पंचायत में गांव के व्यक्तियों ने कहा कि कालू का नाम दोहरे हत्याकांड के मामले में आया है।
इस संबंध में कभी राजस्थान पुलिस तो कभी स्थानीय पुलिस कालू के परिवार को बार-बार तंग कर रही है। इस पर गांव के लोगों ने विचार रखे। कुछ लोगों ने गांव में पुलिस के घुसने पर रोक लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस सीधा घर में घुसकर बहू-बेटियों को प्रताड़ित नहीं कर सकती। लंबे विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि एक मार्च को गांव में ही महापंचायत आयोजित की जाएगी।
सरपंच ने कहा कि बिना किसी सबूत के वे पुलिस को कार्रवाई नहीं करने देंगे। मामले में सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। यदि कालू दोषी होगा तो उसका समर्थन नहीं किया जाएगा। यदि वह निर्दोष होगा तो परिवार को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा। बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिषेक गोयल ने कहा कि राजस्थान पुलिस का अमानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है।
राजस्थान पुलिस की आरोपियों के गांवों में दबिश, नहीं लगा सुराग
जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपी गोरक्षकों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने करनाल में पांच दिन से डेरा डाला है। शनिवार को भी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस ने घरौंडा और मूनक में आरोपियों के गांवों में दबिश दी लेकिन पुलिस को अब तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
मौके पर जली बोलेरो गाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
आठ नाम सामने आने के बाद भी नहीं पता किसकी क्या थी हत्याकांड में भूमिका
नासिर-जुनैद हत्याकांड के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस पूरे प्रकरण में आरोपियों की भूमिका से पर्दा नहीं उठा पाई है। हत्याकांड में आठ गो सेवकों के नाम उजागर हुए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस कई आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। हत्याकांड में किस आरोपी की क्या भूमिका थी, इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस हत्याकांड में भिवानी के दो गो सेवकों के नाम भी उजागर हुए हैं, लेकिन अभी तक ये दोनों भी भरतपुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
गांव बारवास की बणी में बोलेरो गाड़ी के अंदर 15 फरवरी की रात को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के नासिर और जुनैद नामक दो युवकों को जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आया था। 16 फरवरी की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने इस हत्याकांड की सूचना लोहारू पुलिस को दी थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह, लोहारू उप पुलिस अधीक्षक जगत सिंह मोर के अलावा लोहारू एसएचओ के अलावा सीआईए और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
प्रारंभिक दृष्टि में ही पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू की थी। दोनों मरने वालों की पहचान भी राजस्थान के घाटमिका गांव निवासी नासिर और जुनैद चचेरे भाइयों के रूप में हो गई थी। जिनका अपहरण हुआ था और उसके बाद उनकी हत्या हुई थी। बहरहाल भरतपुर जिले के गोपालगढ़ पुलिस थाना में मृतक के चचेरे भाई इस्माइल की शिकायत पर अपहरण के बाद हत्या और शव को खुर्दबुर्द किए जाने की एफआईआर दर्ज हुई। इस हत्याकांड में भरतपुर पुलिस ने आठ गो सेवकों के नाम उजागर किए।
इसमें भिवानी के मोनू राणा और अनिल गोगी का नाम भी आया। ये दोनों भिवानी के हैं। ये दोनों ही पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर हैं। हालांकि लोकल पुलिस के साथ भरतपुर पुलिस भी हत्या आरोपियों की तलाश में हर जगह दबिश दे रही है। वहीं बारवास की बणी में इस हत्याकांड से जुड़ी कोई भी गतिविधि पुलिस की नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।