विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana government has kept Rs 101 crore for SYL in budget 2023

Haryana Budget: हरियाणा के बजट में एसवाईएल का जिक्र, 101 करोड़ रुपये रखे, सदन में सीएम और हुड्डा आमने-सामने

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 23 Feb 2023 06:55 PM IST
सार

हरियाणा की राजनीति में एसवाईएल बड़ा मुद्दा रहा है। हर राजनीतिक दल एसवाईएल नहर बनाने और पंजाब से पानी लाने का दावा करता रहा है लेकिन 57 साल बीत जाने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया है।

Haryana government has kept Rs 101 crore for SYL in budget 2023
सतलुज-यमुना लिंक नहर। - फोटो : फाइल

विस्तार
Follow Us

साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधावसभा चुनावों की आहट आते ही इस बार फिर से सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) हरियाणा के बजट में जिंदा हो गई। एसवाईएल के लिए सरकार ने 101 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हालांकि, पिछले कई साल से इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये रखे जाते रहे हैं लेकिन साल 2022-23 के बजट में एसवाईएल के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया था।



हरियाणा की राजनीति में एसवाईएल बड़ा मुद्दा रहा है। हर राजनीतिक दल एसवाईएल नहर बनाने और पंजाब से पानी लाने का दावा करता रहा है लेकिन 57 साल बीत जाने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया है। हर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एसवाईएल पर जमकर सियासी जंग चलती है। इस बार साल 2023-24 के बजट में हरियाणा सरकार ने एसवाईएल नहर बनाने के लिए 101 करोड़ रुपये अलग से रख दिए हैं। आने वाले 2024 के चुनावों में फिर से यह मुद्दा गूंज सकता है।


ये है विवाद
1 नवंबर 1966 को हरियाणा पंजाब से अलग हुआ। पंजाब ने रावी और ब्यास नदियों का पानी हरियाणा से बांटने के विरोध कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पंजाब से 3.83 एमएएफ (मिलियन एकड़ फुट) का पानी मांग रहा है। इस संबंध में 15 जनवरी, 2002 और 4 जून, 2004 के सुप्रीम कोर्ट भी आदेश दे चुका है।

214 किलोमीटर लंबी यह नहर पंजाब में बहने वाली सतलुज और हरियाणा से गुजरने वाली यमुना नदी को जोड़ने के लिए बननी थी। इसका 122 किलोमीटर हिस्सा पंजाब और 92 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में पड़ता है। पंजाब की सरकार पानी देने का विरोध करती रही है।

मनोहर-हुड्डा फिर आमने-सामने
एसवाईएल को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सदन में एक बार फिर आमने सामने आ गए। सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल (सतलुज यमुना लिंक) नहर निर्माण को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ तीन बैठेक हो चुकी हैं। रावी-ब्यास नदी प्रणाली के पानी का अपना वैध हिस्सा लेने के लिए सरकार एसवाईएल के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। अगर अधिक बजट की जरूरत हुई तो और प्रावधान करेंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस संबंध में एग्जीक्यूशन आर्डर नहीं आया है, आते ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

केवल बैठक कर रहे सीएम, कब बनेगी नहर: हुड्डा
वहीं, बीच में हुड्डा खड़े हो गए और कहा कि बैठकों के क्या मायने हैं, जब प्रदेश का पानी ही नहीं मिल रहा और न ही नहर बनी है। हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जब पंजाब पानी नहीं दे रहा तो उसके खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका डालनी चाहिए। हर बार केवल में बजट में राशि रख देने से नहर नहीं बनेगी, इसके लिए सरकार को एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि हरियाणा की अपने हक का पानी मिल सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें