अमित गुप्ता, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Wed, 18 Nov 2020 04:50 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चंडीगढ़ के सेक्टर-20/सी पंजाब पुलिस में तैनात महिला क्लर्क के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार पंजाब की कोटकपूरा स्थित अपने गांव गया था। सेक्टर- 19 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मनदीप कौर ने बताया कि वह सेक्टर-20/सी के मकान नंबर (2485) के ग्राउंड फ्लोर में रहती हैं। वह चंडीगढ़ में सेक्टर-9 स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय में बतौर क्लर्क तैनात हैं। बीते 15 नवंबर को वह कोटकपुरा स्थित अपने गांव चली गईं थीं। अगले दिन पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उनके घर का ताला टूटा है।
घर पहुंच कर देखा तो 50 हजार की नकदी समेत सोने की दो अंगूठियां चोरी हो गई थी। जिनमें एक अंगूठी चार और दूसरी पांच ग्राम की थी। जिसके बाद फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सेक्टर-19 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता मनदीप कौर का बयान दर्ज किया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 380 और 457 के तहत मामला दर्जकर घटनास्थल और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
सेक्टर-21 में प्रॉपर्टी डीलर के घर हुई थी चोरी
बता दें कि बीते 11 नवंबर को उक्त थाने के अंतर्गत सेक्टर-21 स्थित मकान का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत लाखों रूपए के सामान चोरी करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद ऑपरेशन सेल की टीम ने चोरी की वारदात में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था।
टीम आरोपी महिलाओं के कब्जे से दो एलईडी, सोने और चांदी के आभूषण, सूट और साड़ी (सिले और बिना सिले), बच्चों के वस्त्र, जूतों के 11 जोड़े, सौंदर्य प्रसाधन और इत्र, श्रृंगार किट, चश्में, सामान का थैला, दीवार की घड़ी, बर्तन बरामद हुआ है। बरामद के सामानों की कीमत टीम ने दस लाख रुपए रुपये आंकी थी।
चंडीगढ़ के सेक्टर-20/सी पंजाब पुलिस में तैनात महिला क्लर्क के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार पंजाब की कोटकपूरा स्थित अपने गांव गया था। सेक्टर- 19 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मनदीप कौर ने बताया कि वह सेक्टर-20/सी के मकान नंबर (2485) के ग्राउंड फ्लोर में रहती हैं। वह चंडीगढ़ में सेक्टर-9 स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय में बतौर क्लर्क तैनात हैं। बीते 15 नवंबर को वह कोटकपुरा स्थित अपने गांव चली गईं थीं। अगले दिन पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उनके घर का ताला टूटा है।
घर पहुंच कर देखा तो 50 हजार की नकदी समेत सोने की दो अंगूठियां चोरी हो गई थी। जिनमें एक अंगूठी चार और दूसरी पांच ग्राम की थी। जिसके बाद फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सेक्टर-19 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता मनदीप कौर का बयान दर्ज किया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 380 और 457 के तहत मामला दर्जकर घटनास्थल और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
सेक्टर-21 में प्रॉपर्टी डीलर के घर हुई थी चोरी
बता दें कि बीते 11 नवंबर को उक्त थाने के अंतर्गत सेक्टर-21 स्थित मकान का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत लाखों रूपए के सामान चोरी करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद ऑपरेशन सेल की टीम ने चोरी की वारदात में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था।
टीम आरोपी महिलाओं के कब्जे से दो एलईडी, सोने और चांदी के आभूषण, सूट और साड़ी (सिले और बिना सिले), बच्चों के वस्त्र, जूतों के 11 जोड़े, सौंदर्य प्रसाधन और इत्र, श्रृंगार किट, चश्में, सामान का थैला, दीवार की घड़ी, बर्तन बरामद हुआ है। बरामद के सामानों की कीमत टीम ने दस लाख रुपए रुपये आंकी थी।