Hindi News
›
Chandigarh
›
Chandigarh police arrested two more operatives of Bambiha gang
{"_id":"6425c59c3018ef0a3402c195","slug":"chandigarh-police-arrested-two-more-operatives-of-bambiha-gang-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता: बंबीहा गैंग के दो और गुर्गे पकड़े, हथियार भी बरामद, अब तक सात गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता: बंबीहा गैंग के दो और गुर्गे पकड़े, हथियार भी बरामद, अब तक सात गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 30 Mar 2023 11:02 PM IST
साहिल उर्फ मुकुल राणा और जिम्मी बंसल की गिरफ्तारी बीते 12 मार्च को सेक्टर-49 पुलिस थाने में फिरौती मांगने, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस में की गई है। साहिल राणा पर मोहाली के डेराबस्सी में एक्साइज एक्ट का एक केस दर्ज है।
बंबीहा गैंग के दो और गुर्गों को पुलिस ने पकड़ा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने बंबीहा गैंग के दो और गुर्गों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहाली के गिलको वैली निवासी साहिल उर्फ मुकुल राणा (26) और सेक्टर-45 बुड़ैल के जिम्मी बंसल (29) के रूप में हुई है। इनसे 9 एमएम की एक पिस्टल, एक कट्टा, 10 कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी कुछ समय पहले पकड़े गए गुर्गों से पूछताछ के बाद हुई है।
बता दें कि 13 मार्च को बंबीहा गैंग के चार और 17 मार्च को फिर एक गुर्गे को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी साहिल मूलरूप से चंडीगढ़ के मलोया का रहने वाला है। पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास सर्कस ग्राउंड के नजदीक से पहले मुकुल राणा को पकड़ा। उसके कब्जे से पिस्टल, आठ कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई। पुलिस ने अदालत में पेश कर उसका तीन दिन का रिमांड लिया। इस दौरान हुए खुलासे के बाद जिम्मी बंसल को दबोचा गया। उसके कब्जे से कट्टा और दो कारतूस मिले।
बता दें कि मार्च में अब तक बंबीहा गैंग के कुल सात गुर्गों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले पकड़े गए पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में व्यापारियों, होटल, नाइट क्लब, रेस्टोरेंट मालिकों, बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स को डरा-धमकाकर वसूली करने का काम करते थे और इनके निशाने पर पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं आपराधिक केस
साहिल उर्फ मुकुल राणा और जिम्मी बंसल की गिरफ्तारी बीते 12 मार्च को सेक्टर-49 पुलिस थाने में फिरौती मांगने, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस में की गई है। साहिल राणा पर मोहाली के डेराबस्सी में एक्साइज एक्ट का एक केस दर्ज है। वह फाइनेंसर का काम करता था। दूसरी ओर जिम्मी बंसल पर पहले से सेक्टर-17 पुलिस थाने में नवंबर 2014 में डकैती का एक केस दर्ज है। वह भी फाइनेंसर का काम करता था। बता दें कि बंबीहा गैंग को विदेश में बैठा लक्की पटियाल चला रहा है। व्हाट्सएप और बाकी सोशल मीडिया के जरिए वह गैंग को भारत में ऑपरेट कर रहा है।
पहले इन्हें किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले ऑपरेशन सेल ने बुड़ैल के मन्नू बट्ठा (29), मलोया के कमलदीप उर्फ किम्मी (26), संजीव उर्फ संजू (23), चेतन और पंचकूला के अमन उर्फ विक्की (29) को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से तीन पिस्टल, एक रिवाल्वर, कारतूस और मैगजीन मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।