चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में 80 के करीब अफगानिस्तान के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, 60-70 के करीब विद्यार्थी पीयू से संबद्ध शहर के कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत में पढ़ रहे विद्यार्थियों को वीजा नहीं मिल रहा है। इस कारण वह परीक्षाओं को लेकर परेशान हो रहे हैं। इसमें अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को पीयू की ओर से रियायत दी गई है। इनकी ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों पर बाद में फैसला लिया जाएगा।
पंजाब यूनिवर्सिटी में मार्च में पीयू की ओर से ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई। अफगानिस्तान में खराब हालातों और वीजा नहीं मिलने के चलते विद्यार्थी यूनिवर्सिटी नहीं लौट पा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। पीयू की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री भेजी गई थी। पीयू अधिकारियों ने एक हफ्ता पहले कमेटी बनाकर विद्यार्थियों की परीक्षाओं के मसले पर बैठक की। कमेटी के सदस्यों के सुझाव के बाद निष्कर्ष निकाला गया है कि अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिससे विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो। वहीं, अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर हालातों को देखते हुए बाद में फैसला लिया जाएगा। अगर वीजा मिलता है तो विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षाएं देनी होंगी।
कॉलेज के छात्रों को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप
एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय ने बताया कि उनके कॉलेज में 50 से अधिक अफगानिस्तान के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कोविड काल में उन्होंने छात्रावास की सुविधाएं मुहैया करवाई थीं। इस कारण विद्यार्थी अफगानिस्तान नहीं लौटे थे और अभी ऑफलाइन कक्षाओं के साथ परीक्षाएं भी दे रहे हैं। कॉलेज के कई छात्रों को स्कॉलरशिप की समस्या आ रही है। उनकी स्कॉलरशिप जारी नहीं की जा रही है।
अफगान दूतावास ने पीयू से मांगी थी मदद
अफगान दूतावास की ओर से करीब दो हफ्ते पहले पंजाब यूनिवर्सिटी से ई-मेल के जरिए मदद मांगी गई थी। इसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान में फंसे विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएं। मेल में कहा गया था कि 15 अगस्त 2021 के बाद अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए दोनों देशों के बीच उड़ाने रद्द कर दी गई थीं। इस कारण भारत में पढ़ने वाले अफगान विद्यार्थी वहीं फंसे हुए हैं। वीजा नहीं मिलने के कारण वह वापस आने में सक्षम नहीं हैं। छात्रों ने फरवरी 2022 तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी हैं। पीयू में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद से उनकी परेशानी बढ़ गई है। दूतावास ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति दी जाए या ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।
कोट्स :
अंतिम सेमेस्टर की होंगी ऑनलाइन परीक्षा
पंजाब यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं जून में शुरू हो रही हैं। 16 जून से प्रैक्टिकल परीक्षाएं और 24 जून से लिखित परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में अफगानिस्तान में फंसे विद्यार्थियों के लिए अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था करेंगे जिससे उनका कोर्स प्रभावित नहीं हो। - डॉ. रेणु विग, डीयूआई, पीयू
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में 80 के करीब अफगानिस्तान के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, 60-70 के करीब विद्यार्थी पीयू से संबद्ध शहर के कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत में पढ़ रहे विद्यार्थियों को वीजा नहीं मिल रहा है। इस कारण वह परीक्षाओं को लेकर परेशान हो रहे हैं। इसमें अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को पीयू की ओर से रियायत दी गई है। इनकी ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों पर बाद में फैसला लिया जाएगा।
पंजाब यूनिवर्सिटी में मार्च में पीयू की ओर से ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई। अफगानिस्तान में खराब हालातों और वीजा नहीं मिलने के चलते विद्यार्थी यूनिवर्सिटी नहीं लौट पा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। पीयू की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री भेजी गई थी। पीयू अधिकारियों ने एक हफ्ता पहले कमेटी बनाकर विद्यार्थियों की परीक्षाओं के मसले पर बैठक की। कमेटी के सदस्यों के सुझाव के बाद निष्कर्ष निकाला गया है कि अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिससे विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो। वहीं, अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर हालातों को देखते हुए बाद में फैसला लिया जाएगा। अगर वीजा मिलता है तो विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षाएं देनी होंगी।
कॉलेज के छात्रों को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप
एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय ने बताया कि उनके कॉलेज में 50 से अधिक अफगानिस्तान के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कोविड काल में उन्होंने छात्रावास की सुविधाएं मुहैया करवाई थीं। इस कारण विद्यार्थी अफगानिस्तान नहीं लौटे थे और अभी ऑफलाइन कक्षाओं के साथ परीक्षाएं भी दे रहे हैं। कॉलेज के कई छात्रों को स्कॉलरशिप की समस्या आ रही है। उनकी स्कॉलरशिप जारी नहीं की जा रही है।
अफगान दूतावास ने पीयू से मांगी थी मदद
अफगान दूतावास की ओर से करीब दो हफ्ते पहले पंजाब यूनिवर्सिटी से ई-मेल के जरिए मदद मांगी गई थी। इसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान में फंसे विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएं। मेल में कहा गया था कि 15 अगस्त 2021 के बाद अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए दोनों देशों के बीच उड़ाने रद्द कर दी गई थीं। इस कारण भारत में पढ़ने वाले अफगान विद्यार्थी वहीं फंसे हुए हैं। वीजा नहीं मिलने के कारण वह वापस आने में सक्षम नहीं हैं। छात्रों ने फरवरी 2022 तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी हैं। पीयू में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद से उनकी परेशानी बढ़ गई है। दूतावास ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति दी जाए या ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।
कोट्स :
अंतिम सेमेस्टर की होंगी ऑनलाइन परीक्षा
पंजाब यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं जून में शुरू हो रही हैं। 16 जून से प्रैक्टिकल परीक्षाएं और 24 जून से लिखित परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में अफगानिस्तान में फंसे विद्यार्थियों के लिए अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था करेंगे जिससे उनका कोर्स प्रभावित नहीं हो। - डॉ. रेणु विग, डीयूआई, पीयू