चंडीगढ़। सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं में दाखिले को लेकर इस बार बहुत ज्यादा मारामारी होने वाली है। पांचवें दिन शुक्रवार तक विभाग को तय सीटों से 5697 अधिक आवेदन मिले हैं। अभी दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त है। सरकारी स्कूलों में सोमवार को दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी। शुक्रवार शाम सात बजे तक ग्यारहवीं दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया में कुल 19267 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। दाखिले के लिए ग्यारहवीं में विभाग ने इस बार 13570 सीटों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
हर साल विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से कुछ सीटें बढ़ाई जाती हैं लेकिन इस बार सीटों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। शहर में 42 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कुल 13,570 सीटें हैं जिसमें 3080 सीटें विज्ञान, 1980 कॉमर्स, 6720 ह्यूमैनिटीज और 1790 सीटें वोकेशनल कोर्स के लिए हैं।
सरकारी स्कूलों के छात्रों को होगी समस्या
इस बार ग्यारहवीं दाखिले में सरकारी स्कूलों के छात्रों को अधिक समस्या आने वाली है क्योंकि इस बार सरकारी स्कूलों का दसवीं बोर्ड का परिणाम काफी गिरा है। सत्र 2021-22 में शहर के सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 74.1 पर आ गया है। इस बार शहर के कुल 96 सरकारी स्कूलों से 13233 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अपीयर हुए थे। कुल 13232 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इसमें 9809 छात्र पास हुए हैं। ग्यारहवीं दाखिला मेरिट के आधार पर दिया जाता है। इसके साथ ही दूसरे राज्य के छात्र भी इसमें आवेदन कर सकते हैं इसलिए शहर के सरकारी स्कूल के छात्र कम अंकों के कारण ग्यारहवीं दाखिले में पिछड़ जाते हैं और निजी स्कूलों के छात्र बेहतरीन स्कूलों में दाखिला लेने में आगे रहते हैं।
चंडीगढ़। सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं में दाखिले को लेकर इस बार बहुत ज्यादा मारामारी होने वाली है। पांचवें दिन शुक्रवार तक विभाग को तय सीटों से 5697 अधिक आवेदन मिले हैं। अभी दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त है। सरकारी स्कूलों में सोमवार को दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी। शुक्रवार शाम सात बजे तक ग्यारहवीं दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया में कुल 19267 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। दाखिले के लिए ग्यारहवीं में विभाग ने इस बार 13570 सीटों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
हर साल विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से कुछ सीटें बढ़ाई जाती हैं लेकिन इस बार सीटों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। शहर में 42 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कुल 13,570 सीटें हैं जिसमें 3080 सीटें विज्ञान, 1980 कॉमर्स, 6720 ह्यूमैनिटीज और 1790 सीटें वोकेशनल कोर्स के लिए हैं।
सरकारी स्कूलों के छात्रों को होगी समस्या
इस बार ग्यारहवीं दाखिले में सरकारी स्कूलों के छात्रों को अधिक समस्या आने वाली है क्योंकि इस बार सरकारी स्कूलों का दसवीं बोर्ड का परिणाम काफी गिरा है। सत्र 2021-22 में शहर के सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 74.1 पर आ गया है। इस बार शहर के कुल 96 सरकारी स्कूलों से 13233 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अपीयर हुए थे। कुल 13232 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इसमें 9809 छात्र पास हुए हैं। ग्यारहवीं दाखिला मेरिट के आधार पर दिया जाता है। इसके साथ ही दूसरे राज्य के छात्र भी इसमें आवेदन कर सकते हैं इसलिए शहर के सरकारी स्कूल के छात्र कम अंकों के कारण ग्यारहवीं दाखिले में पिछड़ जाते हैं और निजी स्कूलों के छात्र बेहतरीन स्कूलों में दाखिला लेने में आगे रहते हैं।