इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारतीय कंपनी ओला ने अपना सस्ता स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने एसवन एयर को जिस कीमत पर लॉन्च किया है। उस कीमत पर बाजार में पहले से ही कई ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में ओला का नया स्कूटर बाजार में किन स्कूटर्स को चुनौती देगा। आइए जानते हैं।
क्या है ओला एसवन एयर की खासियत
ओला के सबसे सस्ते स्कूटर एसवन एयर की खासियत ये है कि ये काफी हल्का स्कूटर है। इसका वजन सिर्फ 99 किलो है। इसमें राइडिंग के लिए तीन मोड मिलते हैं। जिनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड हैं। स्कूटर में 2.5 KWH की बैटरी मिलती है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 101 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। स्कूटर को चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लगता है। ब्रेक के लिए दोनों ओर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ओला एसवन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 84999 हजार रुपये है लेकिन 24 अक्तूबर तक इसे 79999 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
बाउंस इनफिनिटी
बाउंस के इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिसमें इग्निशन स्टेटस, साइड स्टैंड स्टेटस, इंडिकेटर्स, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, हाई बीम स्टेटस जैसी जानकारी मिलती है। इनफिनिटी ई1 में ड्राइविंग के लिए तीन मोड मिलते हैं। इसमें 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। जो सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलती है। इनफिनिटी ई1 स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 70499 रुपये है लेकिन अगर आप कंपनी की वेबसाइट पर दिए चार ऑप्शंस में से किसी एक ऑप्शन के साथ लेते हैं तो ये आपको 45 हजार रुपये के आस-पास की कीमत में भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
ओकिनावा रिज प्लस
ओकिनावा रिज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर 67,052 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। स्कूटर अपनी मोटर से 0.8 kW (1 bhp) की पावर जनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायता मिलने वाले ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज इससे मिलती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब दो से तीन घंटे का समय लगता है। ओकिनावा का दावा है कि रिज प्लस की टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है।
यह भी पढ़ें - Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका
टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस की ओर से आई-क्यूब भी बाजार में ओला एसवन एयर को चुनौती देगा। आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.61 लाख रुपये है। स्मार्ट कार्ड फीस और आरटीओ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, हैंडलिंग चार्ज मिलाकर कुल कीमत 1.67 लाख रुपये हो जाती है। इसके बाद फेम सब्सिडी और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 99 हजार रुपये होती है। आई-क्यूब में फीचर्स के तौर पर पांच इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी लाइट के साथ फ्लिप की, यूएसबी चार्जर, बैटरी लेवल और लो बैटरी इंडीकेटर, डिस्टेंस टू एंपटी, साइड स्टैंड इंडीकेशन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, एलईडी लैंप मिलते हैं। इकोनॉमी मोड में चलाने पर ये 100 किलोमीटर की रेंज देता है। अगर इसे पॉवर मोड में चलाया जाए तो सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 75 किलोमीटर हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा