कई बार ऐसा होता है कि हमारी कार से काला धुआं निकलता है और हम उसे नजरअंदाज कर देते हैं। हमारी इस लापरवाही से समस्या छोटी से बड़ी होने में देर नहीं लगती और जब कार पर ज्यादा खर्च होने की स्थिति बन जाती है तो हमें पछतावा होता है।
क्यों आता है काला धुआं
काला धुआं आने की परेशानी तब शुरू होती है जब सिलेंडर में हवा और ईंधन के अनुपात में गड़बड़ी होती है।
लापरवाही से होती है परेशानी
काला धुआं छोड़ने की परेशानी ज्यादातर डीजल कार में आती है। आमतौर पर ऐसी समस्या नई कार में नहीं आती। कार पुरानी होने के बाद हम इसमें ज्यादा वजन के साथ सफर करते हैं या फिर सीमा से ज्यादा लोगों को बिठाकर सफर किया जाता है। इससे इंजन पर लोड पड़ने लगता है और कार से काला धुआं निकलने लगता है।
ये भी पढ़ें -
Seat Belt: सीट बेल्ट और एयरबैग के बीच क्या है संबंध, जान बचाने के लिए दोनों हैं जरूरी
समय पर करवाएं सर्विस
कार की सर्विस हमेशा तय समय पर करवानी चाहिए। ऐसा ना करने पर हमेशा नुकसान होता है। सर्विस देर से होने के कारण कार के इंजन पर लोड पड़ता है और इंजन की क्षमता कम होती जाती है। ऐसे में कार से काला धुआं निकलने लगता है।
ये भी पढ़ें -
Challan: कार और बाइक चलाते समय बरतें सावधानी, नहीं तो जरूर कटेगा चालान
समय पर बदलें इंजन ऑयल