देश में कई सड़कें काफी शानदार हैं तो कुछ सड़कें बेहद खराब हैं। सफर के दौरान कार को सभी तरह की सड़कों पर चलना पड़ता है जिसका सीधा असर कार के सस्पेंशन पर होता है। अच्छी सड़कों पर कार चलाई जाए तो बढ़िया और खराब सड़कों पर चलने में कार के सस्पेंशन को नुकसान होता है। कुछ तरीके अपनाकर हम अपनी कार के सस्पेंशन को लंबे समय तक फिट रख सकते हैं।
खराब सड़क पर कार चलाने से बचें
खराब सड़क पर कार चलाने से बचना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि अगर किसी खराब सड़क की आपको पहले से जानकारी है तो उसकी जगह दूसरी सड़क से मंजिल तक पहुंचे। खराब सड़क पर कार चलाने से सस्पेंशन टूट भी सकता है जिसके कारण कार के निचले हिस्से में बड़ा नुकसान भी हो सकता है।
ओवरलोडिंग ना करें
कंपनी की ओर से कार में जरूरत के हिसाब से सस्पेंशन ट्यून किया जाता है। लेकिन अगर आप कार की क्षमता से ज्यादा वजन रखकर कार चलाते हैं तो इससे भी कार का सस्पेंशन खराब होता है। एक बार सस्पेंशन खराब होने के बाद नॉर्मल सड़क पर भी कार चलाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कभी भी कार में ओवरलोडिंग ना करें।
ये भी पढ़ें -
Cheapest Cars In India: ये हैं देश की तीन सबसे सस्ती कारें, चार लाख से कम में ले जाएं घर
तेज ब्रेक से भी होता है नुकसान
अगर आपको कार चलाने के दौरान तेज ब्रेक लगाने की आदत है तो आप इसे भी सुधार लीजिए नहीं तो इससे आपकी कार को ही नुकसान होता है। तेज ब्रेक लगाने के कारण कार अचानक से रुकती है जिससे सारा वजन कार के आगे वाले सस्पेंशन पर आ जाता है। बार-बार ऐसा करने पर कार का सस्पेंशन कमजोर हो जाता है और ध्यान ना दिए जाने के कारण खराब हो जाता है।
कार में भारी एसेसरीज लगाने से बचें
कुछ लोग कार की सेफ्टी और अपने शौक को पूरा करने के लिए कार पर जरूरत से ज्यादा एसेसरीज लगवा लेते हैं। इससे उनका शौक तो पूरा हो जाता है लेकिन इसका उल्टा असर कार के सस्पेंशन पर होता है। कई बार ये एसेसरीज इतनी भारी होती है कि कार का वजन भी काफी बढ़ जाता है। जरूरत से ज्यादा वजन होने के कारण कार चलाने पर सस्पेंशन को नुकसान होता है।