दीया मिर्जा एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री, निर्माता और ब्यूटी क्वीन है जिन्होंने मिस एशिया 2000 का खिताब जीता था। मिर्जा मुख्यतः बॉलीवुड में काम करती है और मीडिया में उन्हे सामाजिक कार्य के लिए जाना जाता है। वह अपने पति साहिल संघ के साथ एक प्रोडक्शन हाउस बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट की मालिक हैं। दिया ने बॉलीवुड में 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।