हाथरस के सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज शामिल हुईं। रियो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को निराशाजनक बताते हुए उन्होंने 2020 और 2024 के ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद जताई। वो खेल संघों में राजनेताओं के शामिल होने के सवाल पर पल्ला झाड़ती दिखीं। वहीं, खेलो इंडिया प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने पीएम को भी सराहा।