अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान आज देशभर में रिलीज हो गई है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं और मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में पहुंचकर फिल्म के शो बंद करा रहे हैं। फिल्म को लेकर इंदौर, बड़वानी, ग्वालियर में फिल्म को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, फिल्म पठान के विरोध को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह स्वतंत्र देश है। जिनकी भावनाओं को ठेस लगती है, वह अपना फैसला करें। यह विरोध करने से नहीं होगा। यह तो समाज में यह समझ नहीं आयेगी कि हमें सब चीज स्वीकार है। भारत जैसा कोई दूसरा देश विश्व में नहीं है। कोई ऐसा देश है, जहां इतने धर्म हैं। इनती जातियां हैं। इतनी भाषाएं हैं। कोई ऐसा देश है जहां इतने त्यौहार हों। कोई ऐसा देश है जहां इतने देवी देवता हो। ऐसा कोई देश विश्व में नहीं है। तो आज हमें एक तरफा ना सोचकर अपनी संस्कृति के बारे में सोचना है।
इंदौर के 12 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म बुधवार को लगी, लेकिन पहले ही शो में दर्शकों से पहले बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने देशद्रोही की फिल्म नहीं चलने देने के नारे लगाए और फिल्म का पहला शो कैंसिल करा दिया। कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों से भी शाहरुख खान की फिल्म को न देखने की अपील की। बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर पहुंचे थे उन्होंने मल्टीप्लेक्स संचालकों पर दबाव बनाया और कहा कि यदि शो चलाया तो भीतर घुसकर प्रदर्शन करेंगे। मल्टीप्लेक्स संचालकों के आश्वासन के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां से लौट गए।
Read More: Pathaan Protest in Indore: नहीं चल सका पठान का पहला शो, लट्ठ लेकर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता, बनाया दबाव
ग्वालियर में भी पठान को लेकर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और शहर के डीडी मॉल पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने थिएटर में लगी फिल्म पठान न चलने की चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और फिल्म को शहर के किसी भी सिनेमाघर में चलने न देने की चेतावनी दी।
Read More: ग्वालियर में पठान का शो शुरू होने से पहले बंद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, रैली निकाली
राजधानी भोपाल में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान का विरोध किया। कार्यकर्ता रंग महल टॉकीज पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए बाहर धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टिकट काउंटर पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। वहीं, उन्होंने लोगों से फिल्म ना देखने की अपील करते हुए फिल्म को धर्म विरोधी बताया
बड़वानी में फिल्म की रिलीज से पहले ही तेज विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। बजरंग दल के कार्यकर्ता मंगलवार को ही सिनेमाघरों में पहुंचे और वहा लगे फिल्म को पोस्टर्स को फाड़कर उनमें आग लगा दी। बजरंग दल के प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमाघरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर बजरंग दल और हिन्दू संगठन के लोग फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read More: मध्यप्रदेश में पठान का विरोध, मूवी के पोस्टर फाड़ लगाई आग, थियेटर में फिल्म नहीं चलने देने की चेतावनी
चंबल अंचल सहित मुरैना में भी फिल्म पठान का विरोध देखने को मिला। शहर की एमएस रोड स्थित गोल्ड सिनेमा में फिल्म पठान का शो 12 बजे से शुरू होना था। फिल्म पठान का पहला शो शुरू होने से पहले कि बजरंग दल के कार्यकर्ता थियेटर पर पहुंचे और उन्होंने जमकर नारेबाजी की, जय श्रीराम के नारे भी लगाए। पोस्टर फाड़कर कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद SDM, CSP, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के चलते थिएटर के मैनेजर को पठान फ़िल्म के शो को रद्द करना पड़ा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद गोल्ड सिनेमा मैनेजर ने एक पर्ची चस्पा करा दी, जिसमें लिखा है पठान फ़िल्म का शो बंद हैं।
Read More: मुरैना में भी फिल्म पठान का शो रद्द, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फाड़े फिल्म के पोस्टर, लगाई आग
छिंदवाड़ा में भी पठान फिल्म का जोरदार विरोध जारी है, यहां अलका सिनेमा हॉल के सामने हिंदू संगठनों ने टॉकीज में लगी फिल्म के पोस्टर को फाड़ दिया वहीं जमकर नारेबाजी की। एहतियातन यहां पर पुलिस बल तैनात था लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देकर हिंदू सेना के कार्यकर्ता टॉकीज पर चढ़ गया और यहां पर लगे पठान फिल्म के बड़े पोस्टर को फाड़ दिया हालांकि 3 दिनों के लिए पठान मूवी के पूरे सौ यहां हाउसफुल बताए जा रहे हैं बावजूद इसके फिल्म का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस बल तैनात है वही हिंदू सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां हनुमान चालीसा का भी पाठ किया।
Next Article