मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए वोट डाले गए। 38 सीटों के लिए हुए मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए थे। मणिपुर विधानसभा चुनाव में सबकी नजर इरोम शर्मिला पर टिकी थी, जिन्होंने खुरई विधानसभा में वोट डाला। आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट के खिलाफ 16 साल तक अनशन कर चुकीं इरोम शर्मिला थौबुल सीट पर मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ ताल ठोक रही हैं।