लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मेरठ के मवाना में एक सरकारी स्कूल को शादियों के मौसम में बारात घर बनाने का मामला सामने आया है। प्राथमिक स्कूल नंबर वन में अक्सर शादी पार्टियां होती रहती हैं, इस वजह से स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है, जिससे पढ़ाई का नुकसान तो होता ही है साथ ही स्कूल में गंदगी भी फैलती है। इस सिलसिले में कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत भी कई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी तक इसकी सूचना दी गई और अब डीएम बी. चंद्रकला ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश के साथ रिपोर्ट भी तलब की है।