लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
होली आने में भले अभी एक हफ्ता बाकी हो लेकिन राधा-कृष्ण की पावन धरती मथुरा में अभी से होली का धमाल शुरू हो चुका है। शुरुआत हुई महावन के रमणरेती में गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम से, जहां फूलों से होली खेली गई। भक्तों ने राधा-कृष्ण पर फूलों की बरसात की और फाग गाकर एक दूसरे को बधाई दी।