लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान खत्म होते ही एक बार फिर शराब माफिया ने अपना गोरखधंधा शुरू कर दिया है। पुलिस और आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ जो मुहिम चलाई थी, वो धीरे-धीरे ढीली पड़ती जा रही है। अमर उजाला टीवी की टीम हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ के गंगा खादर से जुड़े इलाकों में पहुंची तो वहां खुलेआम शराब बनाती भट्टियां दिखाई दीं। अमर उजाला टीवी के कैमरे में कैद इन शराब भट्टियों को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है और एक बार फिर खुलेआम कच्ची शराब का गोरखधंधा फलने-फूलने लगा है।