यूपी के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि सट्टेबाजी से यदि ग्रीनपार्क के किसी कर्मचारियों का कोई कनेक्शन होगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ग्रीनपार्क में आईपीएल के लीग मुकाबले के दौरान सट्टेबाज पकड़े गए थे। शनिवार को आईपीएल का मैच देखने पहुंचे चेतन चौहान ने कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है और फिलहाल पुलिस से इस मामले की रिपोर्ट ली जा रही हैं। खेल मंत्री ने आगे कहा कि बीसीसीआई की टीम और आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट की सतर्कता से ही सट्टेबाजी का पर्दाफाश हुआ है।