मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव घोघावल में लोगों ने दो युवकों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और फिर दोनों की धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहे थे कि तभी उन्हें गांव के कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़कर पेड़ से बांधा और फिर उनकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।