सालों से सारनाथ के बुद्धा थीम पार्क का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है। ऐसे में सूबे की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जब सारनाथ पहुंचीं, तो उन्होंने इस लेटलतीफी के चलते संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने 30 जून तक पार्क के निर्माण कार्य को पूरा करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही, पूर्व की एसपी और बीएसपी सरकार को भी निशाने पर लिया।