लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मथुरा में एक स्कूल बस पलटने से 20 बच्चे घायल हो गए जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही स्कूल बस का एक्सल रास्ते में अचानक टूट गया जिसकी वजह से बस पलट गई। हादसे में घायल बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वो खस्ता हाल बस को स्कूल के लिए इस्तेमाल करते हैं। प्रदेश में तकरीबन हर स्कूल का ऐसा ही हाल, मोटी फीस लेने के बावजूद बच्चों और अभिभावकों को सहूलियतें नहीं दी जातीं और जब ऐसे हादसे होते हैं तो स्कूल प्रबंधन सारा दोष ड्राइवर पर डालकर बच निकलते हैं।