पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। शरद पवार ने शनिवार को मैनेजिंग कमेटी की आपतकालीन बैठक में इस्तीफा सौंपा। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए बनी लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के दबाव को देखते हुए ही पवार ने इस्तीफ़ा दिया है। लोढ़ा कमेटी की एक अहम सिफारिश के मुताबिक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद को संभालने वाला शख्स 70 साल से ज्यादा उम्र का नहीं होना चाहिए। शरद पवार इस वक्त 76 साल के हैं।