बारामूला में आंतकवादी हमले में शहीद नितिन यादव पर बेतुका बयान देने वाले एक्टर ओम पुरी अपनी गलती का एहसास होने पर पिछले साल अक्टूबर में शहीद के घर इटावा पहुंचे थे।ओम पुरी ने उस दिन शहीद के गांव नगला बरी में विधि-विधान के साथ हवन किया और इसी दौरान फूट-फूट कर रो पड़े थे। उन्होंने कहा था कि मैं सिर्फ प्रायश्चित करने आया हूँ अपनी गलती का, मेरे मन में यह आत्मग्लानि थी जिसकी वजह से मैं यहां आया हूं। अमर उजाला टीवी की लाइब्रेरी से देखिए ये खास वीडियो।