लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ट्रिपल एक्स, फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी धमाकेधार हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल 12 जनवरी को भारत आएंगे। इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण ने दी ।" विन पूरा भारत आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है , हम जल्द ही 12 - 13 जनवरी को मिलेंगे, हम सब की तरफ से बहुत बहुत प्यार " दीपिका अपने पहले हॉलीवुड प्रॉजेक्ट XxX द जेन्डर केज में विन डीजल के अपोज़िट दिख रही हैं।