झारखंड में माओवादियों का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ताजा मामला झारखंड के बोकारो के तिस्कोपी गांव का है। यहां एक शिक्षा मित्र कालीचरण महतो की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और पास में बने बीएसएनएल के मोबाइल टावर की मशीन और बैटरी में भी आग लगा दी। बताया जा रहा है कि माओवादियों को कालीचरण पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।