प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनो देशों के बीच कई अहम मु्ददों पर समझौते भी हुए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने में भरोसा जताया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं।