लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश का सबसे लंबा पुल ढोला सदीया सेतु शुक्रवार सुबह देश को समर्पित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के जश्न की शुरुआत इस महासेतु के उद्घाटन से की। इस पुल का सार्वजनिक परिवहन के अलावा विशेष सामरिक महत्व भी है। पुल पर हर तरह के फाइटर प्लेन उतर सकते हैं और इससे उड़ान भी भर सकते हैं। इसके अलावा ये पुल इतना मजबूत बनाया गया है कि इस पर से 60 टन तक वजन का टैंक भी आसानी से गुजर जाए। अमर उजाला टीवी की इस खास रिपोर्ट में जानिए महासेतु के कुछ और महा फैक्ट्स।