महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर की लातूर में क्रैश लैंडिंग कराई गई। इस हादसे में मुख्यमंत्री बाल-बाल बचे। हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं, लेकिन इस क्रैश लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके ठीक होने की जानकारी दी। हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद हवा का भारी दवाब था। इसकी वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर को उतारने का फैसला लिया। इसी बीच हेलिकॉप्टर वहां तार में फंस गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।