लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करणी सेना का समर्थन किया है। गिरिराज सिंह ने भंसाली को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान को आदर्श मानने वाले लोग देश के इतिहास के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। गिरिराज यही शांत नहीं हुए, उन्होंने कहा क्योंकि रानी पद्मावती एक हिंदू थीं तभी उनके किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई और अगर किसी की हिम्मत है तो पैगंबर मोहम्मद पर फिल्म बनाकर दिखाएं।
Followed