लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर के गुजैनी में रविवार शाम बांट-माप अधिकारी बनकर उगाही कर रहे लोगों से यहां के सब्जी दुकानदार भिड़ गए। वहीं दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आई कार्ड दिखाने को कहा तो उन्होंने रौब दिखाना शुरू कर दिया। इसके बाद थाने चलने की बात कहकर कार में बैठ गए, लेकिन थाने नहीं पहुंचे। रविदासपुरम स्थित सब्जी मंडी में कार से तीन-चार लोग पहुंचे और जांच करनी शुरू कर दी। चालान काटकर 500-500 रुपये भी वसूलने लगे। इसी बीच फरवरी में ही मुहर लगवाए जाने की बात कहकर दुकानदार भिड़ गए और पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद दुकानदार थाने पहुंचे लेकिन फर्जी अधिकारी देर रात तक थाने नहीं पहुंचे थे। इस पर दुकानदारों ने पुलिस पर साठगांठ करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Followed