लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कोहिनूर हीरा मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके वकील नफीस अहमद सिद्दीकी ने कहा कि भारत सरकार इसे लाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने एडवोकेट कमीशन भेजे जाने के लिए आवेदन दिया है और मांग की है कि दो वकील वहां जाएं और म्यूजियम के साथ इंडिया ऑफिस लाइब्रेरी की किताबों की पूरी लिस्ट बनाएं। उनके मुताबिक इंटरनेशनल कोर्ट ने ऐेसे मामले को वॉर क्राइम करार दिया है। अगर यहां से सफलता नहीं मिली तो इंटरनेशनल कोर्ट जाएंगे और हीरा लाएंगे।